Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

वाराणसी में पीएम मोदी: एयरपोर्ट पर उतरते ही उठाया महिला सुरक्षा का मुद्दा

By
On:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी पहुंचे. यह पीएम का वाराणसी का 50वां दौरा है. इस मौके पर वह 3,880 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. पीएम ने वाराणसी दौरे के दौरान एयरपोर्ट पर उतरते ही वाराणसी के पुलिस आयुक्त, मंडल आयुक्त और जिलाधिकारी से कुछ दिन पूर्व शहर में घटी एक बलात्कार की घटना के बारे में विस्तार से जानकारी ली.

इसी के साथ पीएम मोदी ने पुलिस आयुक्त, मंडल आयुक्त और जिलाधिकारी से सभी दोषियों को चिह्नित करते हुए उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने और भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हो इस के लिए व्यापक व्यवस्थाएं करने को लेकर निर्देश दिए.

पीएम देंगे करोड़ों की सौगात
प्रधानमंत्री मोदी अपनी इस यात्रा के दौरान काशी की जनता को करोड़ों रुपए की सौगात देंगे. पीएम सेवापुरी विधानसभा के मेहंदीगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग 3884 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.

पीएम मोदी 1629 करोड़ की 19 योजनाओं का लोकार्पण करेंगे तो वहीं 2255 करोड़ की 25 योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. कुल 44 योजना और परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास पीएम करेंगे. प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए 4 हजार पुलिस बल तैनात किया गया है, सुरक्षा के चलते जमीन से आकाश तक की निगरानी की जाएगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम के आगमन को लेकर खुद कमान संभाल रखी है.

बुजुर्गों को देंगे आयुष्मान कार्ड
अपने इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री 70 वर्ष से ऊपर के आयुष्मान योजना के 3 बुजुर्ग लाभार्थी को अपने हाथों आसमान कार्ड देंगे. इसी के साथ प्रधानमंत्री तीन जी आई टैग प्राप्त लाभार्थियों को सर्टिफिकेट प्रदान करेंगे. 650 करोड़ के NH31 टनल का शिलान्यास करेंगे.मडुआडीह व भिखाड़ीपुर फ्लाईओवर का शिलान्यास करेंगे.

9 दिन तक 23 आरोपियों ने किया दुष्कर्म
हाल ही में वाराणसी में दिल दहला देने वाला एक ऐसा केस सामने आया है, जिससे हड़कंप मच गया. 19 साल की युवती के साथ 23 आरोपियों ने पूरे 9 दिन तक दुष्कर्म किया. इस केस में अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है. आरोपी लगातार 9 दिन तक पीड़िता को अलग-अलग होटल में लेकर जाते थे और उसे नशीली पदार्थ देकर उसके साथ दुष्कर्म को अंजाम देते थे. इस केस में पुलिस ने बताया कि रेप पीड़िता ठीक है.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News