Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

पीएम मोदी ने विदेशी नेताओं को राम मंदिर की प्रतिकृति, मधुबनी पेंटिंग की गिफ्ट 

By
On:

नई दिल्ली। पीएम मोदी ने त्रिनिदाद और टोबैगो के पीएम को भारत की आध्यात्मिक विरासत और सांस्कृतिक प्रतीकों के अनमोल उपहार प्रदान किए। पीएम ने त्रिनिदाद एंड टोबैगो की पीएम कमला प्रसाद बिसेसर को अयोध्या में निर्माणाधीन श्रीराम मंदिर की चांदी से बनी भव्य प्रतिकृति और सरयू नदी के पवित्र जल से भरा कलश भेंट किया। ये दोनों उपहार भारतीय संस्कृति, धर्म और आध्यात्मिक मूल्यों का प्रतिनिधित्व करती हैं। 
अयोध्या के श्रीराम मंदिर की चांदी की यह भव्य प्रतिकृति उत्तर प्रदेश के निपुण कारीगरों द्वारा तैयार की गई है, जो मंदिर की शानदार वास्तुकला और जटिल नक्काशी को खूबसूरती से प्रस्तुत करती है। यह प्रतिकृति धर्म, आस्था और दिव्य शक्ति का प्रतीक है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने सरयू नदी के पावन जल से भरा एक कलश भी भेंट स्वरूप दिया, जो हिंदू परंपरा में पवित्रता, कल्याण और मुक्ति का प्रतीक माना जाता है। अयोध्या से बहती सरयू नदी भगवान श्रीराम की जन्मभूमि से जुड़ी हुई है।
पीएम मोदी ने अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली को एक विशिष्ट और प्रतीकात्मक उपहार स्वरूप ‘चांदी का शेर’ भेंट किया। यह शेर केवल एक कलाकृति नहीं, बल्कि भारत की शौर्य, नेतृत्व और सांस्कृतिक विरासत का जीवंत प्रतीक है। शुद्ध चांदी से निर्मित यह शेर राजस्थान की पारंपरिक धातु-कला और रत्न शिल्प का उत्कृष्ट उदाहरण है। इसके साथ ही, पीएम मोदी ने अर्जेंटीना की उपराष्ट्रपति विक्टोरिया विलारुएल को भारत की प्राचीन लोक कला मधुबनी पेंटिंग की एक सुंदर कृति उपहार में दी। बिहार के मिथिला क्षेत्र की यह परंपरा प्राकृतिक रंगों, मोटी रेखाओं और ज्यामितीय पैटर्न के जरिए अपनी विशिष्ट पहचान रखती है। 

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News