पीएम मोदी बागेश्वर धाम में, अस्पताल का शिलान्यास करेंगे

By
On:
Follow Us

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले दो दिन के मध्यप्रदेश दौरे पर रहेंगे. रविवार (23 फरवरी) दोपहर वह छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम में बालाजी कैंसर इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च सेंटर का शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी यहां बागेश्वर धाम में दर्शन पूजा के बाद शाम को भोपाल पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश में 23 घंटे गुजारेंगे. रविवार शाम वह सांसदों-विधायकों से वन-टू-वन चर्चा कर सरकार और संगठन के बारे में बात करेंगे. राजभवन में रात्रि विश्राम के बाद पीएम मोदी सोमवार (24 फरवरी) को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ करेंगे.

रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार बागेश्वर धाम पहुंच रहे हैं. प्रधानमंत्री यहां कैंसर हॉस्पिटल की नींव रखेंगे, साथ ही बुंदेलखंड महोत्सव की शुरुआत करेंगे. पीएम के स्वागत में बागेश्वर सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते. इसके लिए वे दिन-रात खुद लगे हुए हैं. पीएम के आगमन की तैयारियां जोरों पर जारी है, वहीं सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. 26 फरवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का भी आगमन हो रहा है, पूरा क्षेत्र हाई अलर्ट पर है. बागेश्वर धाम में 26 फरवरी को 251 कन्याओं का सामूहिक विवाह का आयोजन भी होना है. 22 फरवरी से 27 फरवरी तक बागेश्वर धाम में होने वाले विवाह व अन्य कार्यक्रम और वीवीआईपी आगमन के दौरान मार्ग और पार्किंग व्यवस्था का अलग इंतजाम किया गया है. इसे लेकर पुलिस द्वारा रूट चार्ट जारी किया गया है. बागेश्वर धाम में 2500 से ज्यादा पुलिस के जवान तैनात हैं और 100 से ज्यादा सीसीटीवी से अधिकारी लगातार निगरानी कर रहे हैं.


प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी 23 फरवरी को दोपहर 12.30 बजे खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से 12.55 पर बागेश्वर धाम हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री बागेश्वर धाम में कैंसर हॉस्पिटल का विधि-विधान से शिलान्यास करेंगे. वे करीब एक घंटे बागेश्वर धाम में रहेंगे, जिसके बाद 2.10 पर खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचकर भोपाल के लिए रवाना होंगे. भोपाल में पीएम मोदी 24 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर समिट भोपाल में शामिल होंगे.