Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

PM Modi Delhi Blast Update: भूटान से लौटते ही PM मोदी सीधे LNJP अस्पताल पहुंचे, दिल्ली ब्लास्ट के घायलों से की मुलाकात

By
On:

PM Modi Delhi Blast Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूटान के दो दिवसीय राजकीय दौरे से लौटते ही सीधे दिल्ली के LNJP अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने दिल्ली कार ब्लास्ट में घायल हुए लोगों से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। पीएम मोदी ने घायलों को हरसंभव मदद का भरोसा दिया और डॉक्टरों की टीम से इलाज की पूरी जानकारी ली।

भूटान दौरे से लौटते ही मोदी का पहला कदम अस्पताल की ओर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 नवंबर को भूटान दौरे से दिल्ली लौटे। लेकिन अपने आवास जाने से पहले वे सीधे LNJP अस्पताल पहुंचे। वहां उन्होंने दिल्ली कार ब्लास्ट में घायल नागरिकों से मुलाकात की। पीएम मोदी ने प्रत्येक घायल से बात की और उनके स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सरकार हर पीड़ित के साथ खड़ी है और इलाज में किसी तरह की कमी नहीं होगी।

दिल्ली ब्लास्ट पर बोले PM मोदी — किसी साजिशकर्ता को नहीं छोड़ा जाएगा

भूटान दौरे के दौरान भी पीएम मोदी ने दिल्ली धमाके को लेकर सख्त रुख दिखाया था। उन्होंने अपने संबोधन में कहा था कि “दिल्ली कार ब्लास्ट में शामिल किसी भी साजिशकर्ता को बख्शा नहीं जाएगा।” वहीं, अब दिल्ली लौटने के बाद पीएम मोदी की अध्यक्षता में एक हाई-लेवल मीटिंग बुलाई गई है, जिसमें जांच एजेंसियों और सुरक्षा अधिकारियों को शामिल किया गया है।

घायलों से मुलाकात कर डॉक्टरों की टीम से की चर्चा

LNJP अस्पताल में पीएम मोदी ने घायलों का हालचाल जानने के बाद डॉक्टरों की टीम से इलाज की प्रगति रिपोर्ट ली। उन्होंने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि हर घायल व्यक्ति को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा मिले। पीएम मोदी ने अस्पताल प्रशासन की सराहना करते हुए कहा कि डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ ने तेजी से और जिम्मेदारी के साथ काम किया।

PM मोदी ने X (Twitter) पर लिखा भावुक संदेश

पीएम मोदी ने अपने X अकाउंट (पूर्व में Twitter) पर लिखा – “मैं LNJP अस्पताल गया और दिल्ली धमाके में घायल हुए लोगों से मिला। मैं सभी के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”
उनका यह संदेश सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और लोगों ने प्रधानमंत्री की संवेदनशीलता की सराहना की।

Read Also:Urine Symptoms: सर्दियों में बार-बार पेशाब क्यों आता है? क्या यह कोई बीमारी है? जानिए वजह और लक्षण

NIA संभालेगी दिल्ली ब्लास्ट की जांच

रेड फोर्ट मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार ब्लास्ट केस में दिल्ली पुलिस ने UAPA की धारा 16 और 18, Explosives Act और BNS के तहत मामला दर्ज किया है। अब इस पूरे मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंप दी गई है। सूत्रों के मुताबिक, NIA की टीमें घटनास्थल से सबूत इकट्ठा कर रही हैं और विदेशी कनेक्शन की भी जांच कर रही हैं।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News