Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

ऑपरेशन सिंदूर के बाद बिहार दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी,पटना एयरपोर्ट पर सीएम नीतीश और राज्यपाल ने किया स्वागत

By
On:

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑपरेशन सिंदूर के बाद दो दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचे हैं. पटना एयरपोर्ट पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत नीतीश कैबिनेट के मंत्रियों ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र एयरपोर्ट से सीधे पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन पहुंचेंगे और पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही पीएम बिहटा एयरपोर्ट का शिलान्यास भी करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री का रोड शो शुरू हो जाएगा. रोड शो के बाद प्रधानमंत्री बिहार बीजेपी कार्यालय पहुंचेंगे. करीब एक घंटे तक प्रधानमंत्री बीजेपी कार्यालय में ही रुकेंगे.

इसके बाद प्रधानमंत्री बीजेपी कार्यालय से राजभवन के लिए प्रस्थान करेंगे. राजभवन जाने से पहले पीएम मोदी डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के सरकारी आवास पहुंचेंगे और वहां जाकर पुत्र और होने वाली पुत्रवधु को आशीर्वाद देंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रात्रि विश्राम राजभवन में ही होना है. इसके बाद अगले दिन यानी 30 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोहतास के बिक्रमगंज में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News