भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार से जापान दौरे पर जा रहे हैं। लेकिन उनकी यात्रा से ठीक एक दिन पहले ही जापान ने अमेरिका को बड़ा झटका दे दिया। दरअसल, जापान के ट्रेड नेगोशिएटर रयोसेई अकाज़ावा का अमेरिका दौरा तय था, जहां वे एक बड़े निवेश पैकेज पर बातचीत करने वाले थे। इस पैकेज की कीमत करीब 550 अरब डॉलर (48 लाख करोड़ रुपये) बताई जा रही थी। हालांकि, आखिरी वक्त पर उन्होंने यह यात्रा रद्द कर दी, जिससे अमेरिका को इस निवेश सौदे में देरी का सामना करना पड़ सकता है।
सौदा था टैरिफ घटाने का
अमेरिका ने जापान समेत कई देशों पर 25% टैरिफ लगाया हुआ है। इस टैरिफ से राहत पाने के लिए दोनों देशों के बीच एक समझौता तय किया गया था। इस डील के तहत जापान के निवेश के बदले अमेरिका ने टोक्यो के आयात पर लगने वाला शुल्क 25% से घटाकर 15% करने पर सहमति जताई थी।
पीएम मोदी की मुलाकात के बाद आगे बढ़ेगी बात
पीएम मोदी जापान में होने वाले 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इस दौरान क्वाड समेत कई रणनीतिक साझेदारियों पर चर्चा होगी। जापानी सरकार के प्रवक्ता योशिमासा हायाशी ने कहा कि अमेरिकी पक्ष के साथ समन्वय में कुछ प्रशासनिक मुद्दों पर चर्चा जरूरी है, इसी वजह से यह दौरा रद्द किया गया है। साफ है कि पीएम मोदी से मुलाकात के बाद ही जापान अपने निवेश पैकेज पर आगे की रणनीति बनाएगा।
यह भी पढ़िए:Chandra Gochar 2025 : तुला राशि में चंद्रमा का प्रवेश, जानें किन राशियों को होगा लाभ
अमेरिका को भी थी बड़ी उम्मीद
अमेरिकी वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक ने इसी हफ्ते जापान के निवेश पैकेज का ऐलान किया था। वहीं, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया था कि यह पैसा हमारी मर्ज़ी से निवेश होगा और अमेरिका 90% मुनाफा रखेगा। हालांकि, जापानी अधिकारियों ने इस पर असहमति जताई थी।