Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

PM Modi की गारंटी: जल्द खत्म होगा नक्सल और माओवादी आतंक, बस्तर में फिर लौटेगी खुशियों की रोशनी

By
On:

PM Modi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा ऐलान किया है कि बहुत जल्द भारत नक्सलवाद और माओवादी आतंक से पूरी तरह मुक्त होगा। उन्होंने कहा कि जिन इलाकों में कभी गोलियों की आवाज़ गूंजती थी, अब वहां दीपावली के दीये जलेंगे और विकास की रोशनी फैलेगी। पीएम मोदी ने कहा कि “यह मोदी की गारंटी है कि देश से माओवादी आतंक का अंत अब बहुत करीब है।”

बस्तर में आत्मसमर्पण कर रहे नक्सली

प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि बस्तर जैसे इलाकों में जहां कभी नक्सलियों के पास 303 राइफलें हुआ करती थीं, अब वहां 303 नक्सलियों ने 75 घंटे में आत्मसमर्पण कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह भारत के बदलते हालात और सरकार के मजबूत संकल्प का सबूत है। अब इन इलाकों में लोग खुलकर त्योहार मना पा रहे हैं और विकास की नई तस्वीर उभर रही है।

माओवादी हिंसा से झुलसे परिवारों की पीड़ा

पीएम मोदी ने कहा कि नक्सली हिंसा ने वर्षों तक गरीब, किसान और आदिवासी परिवारों का जीवन बर्बाद किया। “मैंने कई ऐसी माताओं को देखा है जिन्होंने अपने बेटे खो दिए—कुछ माओवादियों की झूठी विचारधारा में फँस गए, कुछ उनके शिकार बन गए,” उन्होंने भावुक होकर कहा। मोदी ने बताया कि उनकी सरकार ने 2014 से ही इन भटके युवाओं को मुख्यधारा में लाने का प्रयास किया है।

कांग्रेस शासन पर निशाना: अर्बन नक्सल इकोसिस्टम का जिक्र

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के शासन में एक “अर्बन नक्सल इकोसिस्टम” तैयार किया गया जिसने माओवादी हिंसा की सच्चाई को जनता तक नहीं पहुँचने दिया। उन्होंने कहा कि ये वही लोग हैं जो संविधान की बात करते हैं लेकिन जब देश के खिलाफ काम करने वाले आतंकियों की बात आती है तो उन्हीं के पक्ष में खड़े हो जाते हैं।

विकास और विश्वास से खत्म होगा नक्सलवाद

मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने नक्सल प्रभावित जिलों में सिर्फ सुरक्षा नहीं, बल्कि विकास पर भी जोर दिया है। उन्होंने बताया कि अब देश में पहले के 125 जिलों के मुकाबले सिर्फ 11 जिले ही नक्सलवाद से प्रभावित हैं, जिनमें से तीन प्रमुख रूप से गंभीर हैं। पीएम मोदी ने कहा, “पहले जहां बारूदी सुरंगें होती थीं, आज वहां स्टेडियम बन रहे हैं। बस्तर आज बम विस्फोटों के लिए नहीं, बल्कि बस्तर ओलंपिक जैसे आयोजनों के लिए जाना जा रहा है।”

Read Also:TV TRP रिपोर्ट: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ और ‘अनुपमा’ में जबरदस्त टक्कर, देखें कौन बना नंबर वन

माओवादी मुक्त भारत का सपना

अपने संबोधन के अंत में पीएम मोदी ने कहा कि “इस साल की दीवाली उन इलाकों में भी मनाई जाएगी जहाँ 50-55 सालों बाद पहली बार दीप जलेंगे। यह सिर्फ दीयों की रोशनी नहीं, बल्कि विश्वास और बदलाव की चमक होगी।” उन्होंने कहा, “यह मोदी की गारंटी है कि बहुत जल्द भारत माओवादी आतंक से पूरी तरह मुक्त होगा और हर कोने में शांति और समृद्धि की रोशनी फैलेगी।”

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News