सरकार ने बढ़ाई मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की राशि
PM Kisan – पीएम किसान सम्मान निधि योजना के बारे में तो आप सभी पता ही है इस योजना अंतर्गत किसान भाइयों को अब तक 14 किश्तें पहुँच गई हैं। जो की 6000 रूपये है मगर अब इनमे से कुछ किसानों को 6000 की जगह 12000 रूपये मिलेंगे। दरअसल केंद्र सरकार की योजना की तर्ज पर मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह सरकार ने भी ‘मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना’ (Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana) शुरू की थी. इसके तहत सालाना 4000 रुपये दिये जाने का प्रावधान था।
बढ़ा दी गई राशि | PM Kisan
अब एमपी सरकार ने इस योजना के तहत मिलने वाली धनराशि को बढ़ाकर 6000 रुपये सालाना करने का ऐलान किया है. यानी अब मध्य प्रदेश के किसानों को केंद्र और राज्य दोनों की तरफ से 6-6 हजार रुपये की मदद की जाएगी. कुल मिलाकर यह धनराशि 12000 रुपये होती है।
- ये भी पढ़िए :- iPhone 15 – लॉन्च से पहले ही कंपनी ने दिया करारा झटका
सरकार के कृषि विभाग की तरफ से जानकारी दी गई थी कि ‘किसान सम्मान निधि’ से किसानों की समस्याओं का समाधान हो रहा है और वे आर्थिक रूप से सशक्त हो रहे हैं. योजना के तहत 83 लाख से ज्यादा किसानों की आर्थिक मदद की जा रही है।
किसानों को आत्मनिर्भर बनाने लिया गया फैसला
किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 25 सितंबर 2020 को ‘मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना’ शुरू की थी. पिछले दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की मीटिंग में वित्तीय वर्ष 2023-2024 से पात्र किसानों को 6000 रुपये देने को मंजूरी दी गई. इससे पहले दो समान किश्तों में 4000 रुपये का भुगतान किया जाता था।
इन्हे नहीं मिलेगा लाभ | PM Kisan
किसान कल्याण योजना का फायदा ऐसे ही किसानों को दिया जाता है, जो पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan) के लिए पात्र हैं. किसी किसान को यदि किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिल रहा तो उसे किसान कल्याण योजना का फायदा भी नहीं मिलेगा.
Source-Internet
- ये भी पढ़िए :- Protein Rich Laddu – हरी मूंग से बने लड्डू के है गुणकारी लाभ