Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

PM Jan Aushadhi Kendra – जन औषधि केंद्र में मिल रही सस्ती दवाई

By
Last updated:

86 रुपए की दवाई 18 रुपए में

PM Jan Aushadhi Kendra – बैतूल बड़ी-बड़ी ऐलोपैथिक दवाईयों की कंपनियों के प्रोडक्ट की ऐसी कीमतें बढ़ी हैं। जो आम आदमी के पहुंच से बाहर हो गई है। ऐसे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले तो आयुष्मान कार्ड के माध्यम से 5 लाख रुपए तक के उपचार की मुफ्त सुविधा प्रदान की जिससे लाखों लोग लाभान्वित हो रहे हैं।

अब दवाईयों की कीमतों को लेकर प्रधानमंत्री ने फिर एक बार देश भर में 5 हजार प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खुलवाकर आम लोगों को बड़ी राहत दी है। बताया जा रहा है कि ऐसी दुकानें 20 हजार और खुलने वाली है। जिला मुख्यालय बैतूल में भी सदर क्षेत्र में ऐसी ही दुकान खुली है।

प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के अंतर्गत प्रारंभ हुई दुकानों में ऐलोपैथिक दवाईयों की कीमत की तुलना में इन दुकानों में उपलब्ध दवाईयों की कीमत 8 से 10 गुना कम है। ऐसे ही उपभोक्ता ने सांध्य दैनिक खबरवाणी को बताया कि वे अभी तक बीपी की ऐलोपैथिक दवाई टेलमीसार्टन एण्ड क्लोथाडिलोन टेलप्रेस सीटी 40/6.25 दवाई ले रहे थे जिसका एक पत्ता 86 रु. 62 पैसे का आ रहा था।

ऐलोपैथिक दवाई टेलमीसार्टन एण्ड क्लोथाडिलोन टेलप्रेस सीटी 40/6.25 दवाई ले रहे थे जिसका एक पत्ता 86 रु. 62 पैसे का आ रहा

जैसे ही उन्हें पता लगा कि जन औषधि केंद्र में दवाई सस्ती मिल रही है तो वहां उन्होंने जाकर इसी नाम की टेलमीसार्टन एण्ड क्लोथाडिलोन 40/6.25 खरीदी जिसका पत्ता 18 रुपए का आया।

उन्होंने यह भी बताया कि पेन रिलीफ के ट्यूब भी वे 24 रुपए में लेकर आए हैं, यही कंटेंन की ट्यूब बाजार में 150 रुपए कीमत की है।

उन्होंने अन्य लोगों से भी जन औषधि केंद्र से ही सेम कंटेंन की सस्ती दवाईयां खरीदने की अपील की है। इस मामले में जन औषधि केंद्र के संचालक टीआर सरसोदे ने बताया कि जिस किसी को भी सस्ती दवाईयां प्राप्त करना है वह जन औषधि केंद्र गढ़ेकर हास्पीटल के पीछे सदर, इटारसी रोड पर आ सकते हैं। एवं मो. 9981284487 एवं 7974569460 पर संपर्क कर लाभ उठा सकते हैं।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News