PM Fasal Bima Yojana – सरकार की ये योजना बनेगी किसानो के लिए वरदान, अब बाढ़ और बारिश से किसान नहीं होंगे परेशान,

By
On:
Follow Us

PM Fasal Bima Yojana: केंद्र सरकार किसान भाइयों के लिए कई योजनाएं चला रही है। ऐसे ही एक पीएम फसल बीमा योजना है। इस स्कीम के तहत फसल के नुकसान की भरपाई सरकार द्वारा की जाती है। इस योजना के तहत रबी और खरीफ फसलों का इंश्योरेंस किया जाता है। खास बात यह है कि पीएम फसल बीमा योजना में 2 फीसदी प्रीमियम पर खरीफ फसलों का बीमा किया जाता है। बाकी प्रीमियम का भुगतान भारत सरकार करती है। इस तरह कृषकों को बेहद सस्ती दर पर बीमा का फायदा मिलता है।

यह भी पढ़े – Onion Price Hike – टमाटर के बाद अब प्याज के बड़े दाम, जानिए वजह,

अल नीनो से होने वाले नुकसान से बचाएगी

अल नीनो को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। जलवायु में बदलाव के कारण फसल खराब होने की संभावना है। यदि ऐसा हुआ तो किसानों को बड़ा नुकसान होगा। पिछले कई महीनों से किसान मौसम की मार झेल रहे हैं। पहले बेमौसम बारिश और फिर मानसून की चाल बिगड़ी। जिन किसानों ने फसल बीमा कराया है। उन्हें नुकसान का मुआवजा आसानी से मिल जाएगा।

पीएम फसल बीमा का प्रीमियम कितना है?

इस योजना के तहत किसानों को खरीफ फसलों के लिए 2 प्रतिशत, रबी फसलों के लिए 1.5 प्रतिशत और नकदी फसलों के लिए 5 प्रतिशत प्रीमियम का भुगतान करना होता है। फसल क्षति की सूचना 72 घंटे के भीतर दी जाती है। इस योजना के तहत 18 इंश्योरेंस कंपनियां, 1.7 लाख बैंक शाखाएं और 44,000 साझा सेवा केंद्र सेवा दे रहे हैं।

यह भी पढ़े – Chandrayaan-3 Mission – चंद्रयान का दो तिहाई का सफर हुआ पूरा, आज करेगा चाँद की कक्षा में प्रवेश,

कैसे करें पीएम फसल बीमा योजना के लिए आवेदन?

इस योजना का लाभ उठाने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा पोर्टल www.pmfby.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा PMFBY AIDE ऐप के जरिए अप्लाई कर सकते हैं। वहीं, किसान जनसेवा केंद्र पर जाकर आवेदन किया जा सकता है।

Leave a Comment