PM Awas Yojna – हितग्राही के आंसू देख कलेक्टर ने दिए सख्त कार्यवाही के आदेश

By
On:
Follow Us

झल्लार(विक्की आर्य) – PM Awas Yojna – एक प्रधानमंत्री आवास के हितग्राही ने अपनी पीड़ा रो कर कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस(IAS Amanbeer Singh Bains) को बताई। हितग्राही सुखदेव फेंडरे ने बताया कि उसका पीएम आवास स्वीकृत हो चुका है बावजूद इसके उसका आवास नहीं बनने दिया जा रहा है। आए दिन कोई ना कोई अड़चनें पैदा कर दी जाती है।

ये भी पढ़ें – देखें वीडियो – बन्दर से छेड़खानी शख्स को पड़ गई भारी, कर दिया बुरा हाल  

इस पर कलेक्टर ने हितग्राही के सामने ही मौके पर मौजूद तहसीलदार को आदेश देते हुए कहा कि मौके पर जाए उसकी जमीन का सही मायने में मुनाया करें और तत्काल उसका आदेश जारी करें। कलेक्टर(Collector) ने कहा कि जब हितग्राही का मकान बनाने के लिए जब उसका पीएम आवास(PM Awas) स्वीकृत हो चुका है तो क्यों नहीं बनने दिया जा रहा है, जो भी अड़चनें पैदा कर रहे हैं उन्हें पहले समझाईश दें और नहीं मानते हैं तो कार्यवाही की जाए। 

Leave a Comment