PM आवास योजना: अगर आपका भी आवास का फार्म अभी तक नहीं भराया है तो भरे फार्म खाते में आएगे आवास योजना के रूपये।

By
On:
Follow Us

जानें, पीएम आवास योजना में आवेदन की प्रक्रिया और आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी

सरकार की ओर से बेघर लोगों को अपना मकान बनवाने के लिए आर्थिक मदद दी जा रही है। इसके लिए सरकार की ओर पीएम आवास योजना के तहत सब्सिडी का लाभ दिया जाता है ताकि सभी को आवास उपलब्ध हो सके। इस योजना का लक्ष्य बेघरों को सस्ते आवास उपलब्ध कराना है। ग्रामीण क्षेत्र के लिए लागू पीएम आवास योजना ग्रामीण चलाई जा रही है। इसके तहत ग्रामीणों को एक लाख 20 हजार रुपए की सब्सिडी दी जाती है। ये राशि लाभार्थियों को 40 हजार रुपए की तीन किस्तों में प्रदान की जाती है। ये योजना ग्रामीण क्षेत्र में जारी है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यदि आप ग्रामीण क्षेत्र से है और आप अपना घर का मकान बनवाना चाहते हैं तो आप इस योजना के तहत आवेदन करके सब्सिडी का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको इस योजना के तहत मिलने वाले लाभ और सब्सिडी की पूरी जानकारी दें रहे हैं ताकि आपको आवेदन करने में आसानी हो सके। 

पीएम आवास योजना ग्रामीण में कितनी मिलती है सब्सिडी (PMAY)

पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत लाभार्थियों को 1 लाख 20 हजार रुपए की सब्सिडी दी जाती है। वहीं दुर्गम और पहाड़ी इलाकों में रहने वाले लाभार्थियों को 1.30 लाख रुपए की सब्सिडी दी जाती है। इसमें पहली किस्त मकान की नींव रखने के समय दी जाती है। दूसरी किस्त मकान निर्माण 50 प्रतिशत पूरा होने पर दी जाती है। तीसरी किस्त 80 प्रतिशत निर्माण कार्य होने पर दी जाती है। वहीं योजना की चौथी और अंतिम किस्त का भुगतान मकान निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद किया जाता है। यदि लाभार्थी स्वच्छ भारत अभियान के तहत घर में शौचालय का निर्माण भी करता है तो उसे इसके लिए अलग से 12,000 रुपए दिए जाते हैं।

पीएम आवास योजना ग्रामीण में कौन कर सकता है आवेदन

पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) ग्रामीण के तहत ऐसे लोगों को लाभ प्रदान किया जाता है जो कच्चे घरों में रह रहे हैं या उनके पास रहने को घर नहीं है। इस योजना में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक आदि परिवारों को प्राथमिकता दी जाती है। इसमें आवेदन की शर्ते ये हैं कि इस योजना में उसी को लाभ दिया जाएगा जिसका पूरे भारत में कहीं अपना पक्का घर नहीं है। आवेदक के परिवार की आय 3 लाख रुपए से 6 लाख रुपए के बीच होनी चाहिए। इस योजना के तहत लोन के लिए आवेदन करने वाले परिवार में एक पति, पत्नी और बच्चे शामिल हैं (जो कि अविवाहित हों)।https://www.tractorjunction.com/adsense.html

पीएम आवास योजना ग्रामीण में आवेदन के लिए किन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता

पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत आवेदन करने के लिए आपको जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, वे इस प्रकार से हैं-

  • आवेदन करने वाले व्यक्ति का पहचान पत्र (इसमें आधार कार्ड, पैन कार्ड और वोटर आईडी कार्ड)
  • पते का प्रमाण-पत्र
  • आय प्रमाण-पत्र
  • बैंक खाता विवरण/आईटी रिटर्न की कॉपी 
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो आदि दस्तावेजों की आवश्यकता होती है।

पीएम आवास योजना ग्रामीण में आवेदन कैसे करें

यदि आप पीएम आवास योजना के तहत मकान बनवाने के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए आवेदन करना होगा। इसके योजना के तहत आपको लोन दिया जाएगा जिस पर आपको सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाएगा। आवेदन की प्रक्रिया इस प्रकार से है।

पीएम आवास योजना ग्रामीण में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया

यदि आप इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको जो प्रक्रिया अपनानी होगी वे इस प्रकार से है-

  • सबसे पहले आपको पीएम आवास योजना ग्रामीण की आधिकारिक वेबसाइट https://pmayg.nic.in/netiay/home.aspx पर जाना होगा।  
  • यहां होम पेज पर आपको डाटा एन्ट्री का विकल्प दिखाई देगा। उसे क्लिक करना होगा। 
  • इसके बाद आपके सामने पीएम रूरल ऑनलाइन आवेदन लॉगिन लिंक खुल जाएगा। 
  • इसके बाद आपको पंचायत तथा ब्लॉक स्तर से मिला हुआ यूजरनेम, पासवर्ड की मदद से पंजीकरण लॉगइन करना होगा। 
  • लॉगिन होने के बाद आप अपनी सुविधा अनुसार यूजर नाम पासवर्ड को बदल दें।
  • इसके बाद आपको पीएम ऑनलाइन लॉगिन पोर्टल पर 4 विकल्प दिखाई देंगे। इसमें पहला पीएम आवास योजना ऑनलाइन आवेदन, दूसरा आवास आप द्वारा खींची गई फोटो का सत्यापन, तीसरा स्वीकृति पत्र डाउनलोड करना, चौथा एफटीओ के लिए ऑर्डर शीट तैयार करना।
  • इन चारों विकल्प में से पहले वाले पीएम आवास योजना ग्रामीण ऑनलाइन पंजीकरण पर क्लिक करके पंजीकरण फॉर्म को ओपन करें। 
  • पंजीकरण फॉर्म को ओपन करने के बाद पंजीकरण फॉर्म में पंजीकरण के प्रथम भाग में लाभार्थी पंजीकरण में मांगी गई सूचनाएं भरें तथा मुखिया का चयन करके मुखिया की सभी जानकारी उपलब्ध कराएं।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म को संशोधित करने के लिए के पोर्टल को यूजर पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें तथा पंजीकरण फॉर्म को संशोधित करने के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर क्लिक करें। 
  • इस तरह आप पीएम आवास योजना ग्रामीण का फॉर्म भर कर योजना का लाभ उठा सकते हैं।

Leave a Comment