Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

भारत मंडपम से पीएम मोदी का बड़ा ऐलान: 12 लाख तक की आय पर जीरो टैक्स, देश को 2.5 लाख करोड़ की बचत

By
On:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित एक विश्व सम्मेलन में देश की आर्थिक उपलब्धियों और नीतिगत सुधारों पर विस्तार से बात की। उन्होंने कहा कि “जब पूरी दुनिया जीवन और मृत्यु के बीच झूल रही थी, तब लोगों को लगा था कि भारत पिछड़ जाएगा, लेकिन भारत ने हर भविष्यवाणी को गलत साबित किया।” पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने रिकॉर्ड समय में वैक्सीन विकसित कर सबसे तेज़ अर्थव्यवस्था के रूप में उभरकर पूरी दुनिया को चौंका दिया।

आत्मनिर्भर भारत बना दुनिया की शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं में शामिल

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि “आज भारत कमजोर अर्थव्यवस्थाओं से निकलकर दुनिया की टॉप 5 इकोनॉमी में शामिल हो गया है।” उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अब केवल बातें नहीं करता बल्कि सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर जैसी कार्रवाई करके जवाब देना भी जानता है। पीएम मोदी ने कहा कि “भारत ने जो विकास की गति पकड़ी है, वह किसी चमत्कार से कम नहीं है।”

भारत की विकास दर 7.8%, निर्यात में 7% की वृद्धि

प्रधानमंत्री ने बताया कि पिछले तीन वर्षों में भारत की औसत विकास दर 7.8% रही है और निर्यात में 7% की बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने भारत की विकास दर में और वृद्धि का अनुमान जताया है। पीएम ने बताया कि गूगल, ब्रिटेन और अन्य देशों से भारी निवेश आ रहा है, जिससे भारत ग्लोबल इन्वेस्टमेंट हब बनता जा रहा है। उन्होंने कहा, “आज दुनिया भारत में अवसर देख रही है। डिजिटल लेनदेन के मामले में दुनिया के कुल 50% ट्रांजैक्शन भारत में होते हैं।”

कांग्रेस के बैंकिंग मॉडल पर साधा निशाना

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, “कांग्रेस ने आम लोगों को बैंकों से दूर रखा। जब हमने सत्ता संभाली, तब आधी आबादी के पास बैंक खाते नहीं थे। हमने जनधन योजना शुरू की और गरीबों को बैंक से जोड़ा।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय में पेट्रोल पंप रात में बंद रहते थे और सिलेंडर की संख्या पर बहस होती थी, जबकि आज गरीब परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन और 24 घंटे पेट्रोल पंप की सुविधा दी जा रही है।

Read Also:बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ में विजयी छात्राओ को पुरस्कार वितरित

12 लाख तक की आय पर शून्य टैक्स, देश को बड़ी राहत

पीएम मोदी ने ऐलान किया कि अब 12 लाख रुपये तक की आय पर जीरो टैक्स लागू होगा। उन्होंने कहा कि यह फैसला देश के टैक्सपेयर्स के लिए बड़ी राहत है और इससे करीब 2.5 लाख करोड़ रुपये की बचत होगी। उन्होंने बताया कि नई टैक्स नीति और जीएसटी सुधारों से देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और मध्यम वर्ग को बड़ी राहत मिलेगी।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News