Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

ट्रंप ने बदला सुर: भारत और PM मोदी से दोस्ती का दावा, यूरोप को रूस के तेल पर घेरा

By
On:

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) इन दिनों ब्रिटेन के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) से अपनी नज़दीकी का ज़िक्र किया। वहीं, यूरोप के देशों को रूस से तेल खरीदने को लेकर कड़ी आलोचना की। ट्रंप के इस बयान ने एक बार फिर से भारत-अमेरिका रिश्तों और अंतरराष्ट्रीय राजनीति को चर्चा में ला दिया है।

ट्रंप का भारत और मोदी से रिश्ता

ब्रिटेन दौरे के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा – “मैं भारत और प्रधानमंत्री मोदी के बहुत करीब हूं, हमारी दोस्ती बेहद अच्छी है।”
उन्होंने यह भी बताया कि हाल ही में पीएम मोदी से उनकी बात हुई थी और उन्होंने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दी थीं।

यूरोप पर साधा निशाना

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीयर स्टारमर के साथ खड़े होकर ट्रंप ने यूरोप पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि अगर यूरोपीय देश रूस से तेल खरीदना जारी रखते हैं, तो मॉस्को पर दबाव डालने की सारी कोशिशें बेकार हो जाएंगी।

ट्रंप ने साफ कहा – “यूरोपीय देश बड़ी मात्रा में रूस से तेल खरीद रहे हैं। मैं पीएम मोदी और भारत के बहुत करीब हूं, लेकिन आपको पता है कि मैंने भारत पर भी टैरिफ लगाए थे।”

रूस पर समझौते की बात

ट्रंप ने आगे कहा कि अगर तेल की कीमतें कम हो जाएं तो रूस आसानी से समझौता करने के लिए तैयार हो जाएगा। उन्होंने चीन को भी घेरा और बताया कि चीन इस समय अमेरिका पर भारी टैरिफ लगा रहा है।

भारत-अमेरिका टैरिफ विवाद

भारत और अमेरिका के बीच लंबे समय से टैरिफ विवाद चल रहा है। हालांकि अब इसमें सुधार की उम्मीद जताई जा रही है। ट्रंप के इस बयान के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि अमेरिका भारत पर लगाए गए कई टैरिफ वापस ले सकता है।

यह भी पढ़िए:गेमिंग दीवानों के लिए Vivo का नया Vivo T4x 5G लॉन्च – दमदार प्रोसेसर और 120Hz डिस्प्ले के साथ किफायती कीमत में

नवंबर के बाद टैरिफ हटने की उम्मीद

भारत के मुख्य आर्थिक सलाहकार वी. अनंथा नागेश्वरन ने हाल ही में कहा है कि अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए कुछ टैरिफ 30 नवंबर के बाद हट सकते हैं। इससे भारतीय निर्यातकों को बड़ी राहत मिलेगी और दोनों देशों के रिश्ते और मज़बूत होंगे।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News