Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

PM मोदी और राज्यों के मुख्य सचिवों की दो दिवसीय मंथन बैठक, किन मुद्दों पर होगी चर्चा?

By
On:

PM नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में 5वीं मुख्य सचिवों की बैठक 27 और 28 दिसंबर को दिल्ली में आयोजित की जाएगी। यह दो दिवसीय मंथन बैठक केंद्र और राज्यों के बीच बेहतर तालमेल बनाने के मकसद से की जा रही है। इस बार बैठक की थीम रखी गई है ‘विकसित भारत के लिए मानव पूंजी’, यानी देश को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा, कौशल और रोजगार पर सबसे ज्यादा जोर रहेगा।

शिक्षा और स्किल डेवलपमेंट पर रहेगा खास फोकस

इस बैठक में प्राथमिक शिक्षा, स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा और स्किल डेवलपमेंट जैसे अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होगी। सरकार का मानना है कि जब तक देश के युवाओं को बेहतर शिक्षा और रोजगार से जोड़ने के अवसर नहीं मिलेंगे, तब तक विकसित भारत का सपना अधूरा रहेगा। पीएम मोदी खुद राज्यों के मुख्य सचिवों से शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और युवाओं को रोजगार के लायक बनाने पर बातचीत करेंगे।

खेती और तकनीक को जोड़ने पर भी होगी बात

बैठक में कृषि क्षेत्र के डिजिटल फ्रेमवर्क पर भी चर्चा होगी। सरकार चाहती है कि किसानों, फसलों और खेती से जुड़े डेटा को एक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाया जाए, ताकि सरकारी योजनाओं का फायदा सीधे किसानों तक पहुंचे। इससे सप्लाई चेन मजबूत होगी और किसानों को सही बाजार और सही दाम मिल सकेगा।

नक्सल प्रभावित इलाकों को मुख्यधारा से जोड़ने की योजना

इस बैठक का एक अहम एजेंडा नक्सल प्रभावित और नक्सल मुक्त हो चुके इलाकों का भविष्य भी है। सरकार ने मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद पूरी तरह खत्म करने का लक्ष्य रखा है। ऐसे इलाकों में सड़क, बिजली, पानी, स्कूल, अस्पताल जैसी बुनियादी सुविधाएं बढ़ाने, स्थानीय युवाओं को शिक्षा और रोजगार देने और प्रशासन की मौजूदगी मजबूत करने पर चर्चा होगी।

Read Also:Eyebrow Growth Tips: भौंहें होंगी घनी और काली, ये देसी तेल करेगा कमाल, कुछ ही दिनों में दिखेगा फर्क

पर्यटन, आत्मनिर्भर भारत और राज्यों में सुधार पर मंथन

इसके अलावा बैठक में पर्यटन विकास, आत्मनिर्भर भारत, राज्यों में नियमों को सरल बनाने और सरकारी कामकाज में टेक्नोलॉजी के बेहतर इस्तेमाल जैसे मुद्दे भी उठाए जाएंगे। मकसद यही है कि केंद्र और राज्य मिलकर टीम इंडिया की तरह काम करें और विकास की रफ्तार को तेज किया जाए।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News