PM : अयोध्या में आज का दिन ऐतिहासिक बन गया, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर के शीर्ष पर धर्मध्वज फहराया। इस दौरान आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। झंडा फहराने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि आज पूरा भारत भगवान राम की दिव्य अनुभूति में डूबा हुआ है। उन्होंने कहा कि सदियों पुराने घाव अब भरने लगे हैं और राम भक्तों के हृदय में अतुलनीय संतोष है।
राम भक्तों के मन में अद्भुत संतोष PM मोदी का संदेश
पीएम मोदी ने कहा कि आज अयोध्या एक नई सांस्कृतिक चेतना का साक्षी बन रही है। उन्होंने कहा कि यह वह दिन है जब 500 वर्षों से चल रहा एक यज्ञ पूर्ण हुआ है। उन्होंने जोर देकर कहा कि हजारों साल के दर्द, संघर्ष और संकल्पों का अंतिम फल आज मिला है। धर्मध्वज भगवान राम की महिमा, सूर्यवंश की परंपरा और रामराज्य के आदर्शों का प्रतीक है।
धर्मध्वज सिर्फ ध्वज नहीं सभ्यता के पुनर्जागरण का प्रतीक
पीएम मोदी ने कहा कि यह ध्वज सिर्फ एक झंडा नहीं, बल्कि भारतीय सभ्यता के पुनर्जागरण का संदेश है। उन्होंने बताया कि इसका केसरी रंग, उस पर अंकित ओम और कोविदार वृक्ष भारत की आध्यात्मिक शक्ति का प्रतिनिधित्व करते हैं। यह ध्वज हमें प्रेरणा देता है कि वचन निभाने के लिए प्राण भी देने पड़ें तो पीछे नहीं हटना चाहिए। उन्होंने कहा कि धर्मध्वज का संदेश है कि इस दुनिया की रचना कर्मप्रधान है और समाज में भेदभाव, पीड़ा और कलह का स्थान नहीं होना चाहिए।
अयोध्या में बने सात मंदिर और आदर्शों की झलक
पीएम मोदी ने बताया कि राम मंदिर परिसर में सात मंदिर बनाए गए हैं, जिनमें माता शबरी का मंदिर आदिवासी समाज के प्रेम और सम्मान को दर्शाता है। निशादराज का मंदिर उस मित्रता का प्रतीक है, जिसमें साधन नहीं, भावनाओं को महत्व दिया जाता है। यहां जटायु, गिलहरी, माता अहल्या, महर्षि वाल्मीकि, वशिष्ठ, विश्वामित्र, अगस्त्य और तुलसीदास की प्रतिमाएं मौजूद हैं, जो बड़े लक्ष्य में छोटी और बड़ी सभी भूमिकाओं के महत्व को दर्शाती हैं।
Read Also:Team India के लिए बड़ी खुशखबरी हार्दिक पांड्या की मैदान पर धमाकेदार वापसी तय
2047 तक विकसित भारत बनाने का संकल्प
पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में समाज के हर वर्ग को विकास के केंद्र में रखा गया है—महिलाएं, दलित, पिछड़े, किसान, मजदूर और युवा। उन्होंने कहा कि जब हर भारतीय का सशक्तिकरण होगा, तब ही 2047 तक विकसित भारत का संकल्प पूरा होगा। उन्होंने यह भी कहा कि राम हमारी भावनाओं को जोड़ते हैं, मतभेदों को नहीं। आज की अयोध्या एक बार फिर दुनिया को प्रेरणा देने वाली नगरी के रूप में उभर रही है—एक ऐसी नगरी जो मर्यादा भी देती है और विकास का आधुनिक मॉडल भी।






11 thoughts on “अयोध्या में झंडारोहण के बाद PM मोदी बोले सदियों के घाव भर रहे हैं पढ़ें पूरा भाषण देसी अंदाज़ में”
Comments are closed.