Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Planting trees in old age home : आनंदधाम वृद्धाश्रम में हुआ पौधरोपण

By
On:

सेवाभारती कर रही आश्रम का संचालन

Planting trees in old age homeबैतूल – ग्राम जामठी में संचालित नवीन वृद्धाश्रम आनंद धाम बैतूल में एक पौधा मां के नाम अभियान के अन्तर्गत प्रथम अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश श्रीमती निहारिका सिंह द्वारा पौधरोपण कर आनंदधाम बैतूल का अवलोकन कर आनंद धाम निवासरत श्री सुदर्शन से चर्चा कर आनंदधाम में उपलब्ध आवश्यक संसाधन एवं सुविधाओं पर प्रसन्नता व्यक्त की गई।

इस अवसर पर सेवा भारती के सचिव दीपेश मेहता, आनंदधाम के सदस्य अजय भार्गव, अन्य सदस्यों में नगरपालिका बैतूल की ब्रांड एम्बेसेडर श्रीमती नेहा गर्ग, समाजसेवी श्रीमती फरीदा बी हुसैन, श्रीमती संगीता अवस्थी, शिक्षाविद् गजेन्द्र पंवार, अधिवक्ता संकल्प खण्डेलवाल, के.आर. डांगे, योगेश्वर गायकवाड़, सेवानिविृत्त अधिकारी अशोक श्रीवास, संस्था प्रबंधक विवेक शर्मा एवं शैलेन्द्र मोरे सहित ग्रामवासी उपस्थित थे। Planting trees in old age home

Planting trees in old age home: Saplings were planted in Ananddham old age home.

सेवाभारती के सचिव दीपेश मेहता ने बताया कि न्यायधीश श्रीमती निहारिका सिंह के द्वारा 24 पौधे दिए थे जिन्हें परिसर में लगाया गया। उन्होंने बताया कि अभी तक परिसर में शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों के सहयोग से लगभग 250 पौधे लगाए जा चुके हैं। श्री मेहता ने नागरिकों से अपील की है कि जिन बुजुर्गों का कोई सहारा नहीं है और उनकी जानकारी में ऐसे बुजुर्ग हैं तो वे इन बुजुर्गों को आश्रम में पहुंचा सकते हैं या इसकी सूचना आश्रम को दे सकते हैं। सेवा भारती के द्वारा संचालित इस आश्रम में असहाय बुजुर्गों की बेहतर सेवा की जाती है। और यहां पर व्यवस्था भी सराहनीय है। Planting trees in old age home

गौरतलब है कि सेवा भारती के अध्यक्ष समाजसेवी मुकेश खण्डेलवाल के मार्गदर्शन में इस आश्रम का संचालन किया जा रहा है जिसमें शहर के अनेक समाजसेवियों और सामाजिक संगठनों ने भी समय-समय पर सहयोग दिया है और दे रहे हैं। पौधे लगाने के कार्यक्रम का संचालन आश्रम के सदस्य अजय भार्गव ने किया।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News