Plant Care – गर्मी में इस तरह रखें पौधों का ख्याल, हरे भरे रहेंगे प्लांट्स  

By
On:
Follow Us

छुट्टियों पर जाने से पहले करे ये काम नहीं सूखेगा गार्डन 

Plant Careअभी के समय में देश में भीषण गर्मी का दौर चल रहा है ऐसे में सभी को तपते सूरज की चिलचिलाती धुप परेशान कर रही है। ऐसे में धरती पर मौजूद हर वर्ग गर्मी से हैरान है चाहे वो इंसान हो जानवर हो या फिर पेड़ पौधे हों। आज कल हर घर में लोग पेड़ पौधे लगाए हुए होते हैं जैसे ही गर्मी का मौसम आता है तो सभी को ये डर सताने लगता है की अगर वो कहीं भी गए तो उनके पौधे सूख जाएंगे या फिर मुरझा जाएंगे।

लेकिन अब आप निश्चिंत हो कर छुट्टियां मनाने जा सकते हैं बस जाने से पहले आप को ये काम करना होगा जिससे की आपका गार्डन सूखेगा नहीं और आपके पौधे हरे भरे रहेंगे। आपको सिर्फ इन 3 टिप्स को को फॉलो करना है इससे आपके पेड़ पौधे बिना पानी के भी हफ्ते 10 दिन तक फ्रेश रहेंगे। 

इस तरह रखें पौधों का ख्याल | Plant Care 

इंस्टाग्राम पर _theleafgarden नाम से बने पेज पर गमलों की मिट्टी को नम रखने के कुछ आसान तरीके बताए गए हैं, जिसमें एक महिला बताती हैं कि जब आप घर से बाहर जाएं तो पेड़ों को हेल्दी रखने के लिए आप क्या कर सकते हैं-

पहला तरीका– पौधों को हरा भरा रखने के लिए आप नारियल के छिलकों को फेंके नहीं बल्कि इसे पानी में भिगोकर रख दें और जब कभी आप बाहर जाएं तो इसे गमले की ऊपरी सतह पर लगा दें. गीले नारियल से मिट्टी सूखेगी नहीं और इसमें धीरे-धीरे पानी भी जाता रहेगा.

दूसरा तरीका– अगर आप बाहर जा रहे हैं, तो खुद का एक वॉटर सिस्टम बनाएं. आप एक बोतल में छेद करके एक रस्सी डालें और इसे पौधे पर उल्टा लटका दें. इस बोतल में पानी भर दें. रस्सी की मदद से धीरे-धीरे पानी गमले में जाएगा और पौधा सूखेगा नहीं.

तीसरा तरीका– अगर आप बाहर जा रहे हैं, तो पौधे को पानी दें और इसके ऊपर एक गीला कपड़ा रख दें. ऐसा करने से मिट्टी में नमी बनी रहेगी और पौधे लंबे समय तक सुखेंगे नहीं.

Source – Internet 
Disclaimer – यहाँ दी गई जानकारी सामान्य है और किसी भी तरह के निष्कर्ष पर पहुँचने से पहले किसी विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। 

Leave a Comment