Plane Me Sanp – प्लेन में बैठा हुआ था सांप, देख यात्रिओ के उड़ गए होश,
ये भी पढ़े – Maarpit Ka Video – चूड़ी की दुकान पर महिला ने कर दी शख्स की जोरदार पिटाई, देखिये वीडियो,
Plane Me Sanp – प्लेन में बैठा हुआ था सांप, देख यात्रिओ के उड़ गए होश, सांप ऐसा जीव है कि अगर अचानक किसी के सामने आ जाए तो उसकी सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाती है। एयर एशिया के विमान में एक यात्री के सिर के ऊपर लगेज बिन में जहरीला सांप रेंग रहा था। इसे देखने के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया। विमान भी उस वक्त हवा में था ऐसे में किसी तरह लोगों को समझाया गया कि वे अपनी सीटों पर बैठे रहें। घटना का विडियो भी सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि एयरलाइन का एक स्टाफ सांप को बोतल में घुसाने की कोशिश करता है लेकिन वह सफल नहीं होता है। बाद में वह बोतल की मदद से इसे कचरे वाले पॉलीबैग में गिरा लेता है।
My worst fear: pic.twitter.com/MJPfMeSclk
— Mothership (@MothershipSG) January 16, 2024
ये भी पढ़े – Petrol Diesel Price – घर से निकलने के पहले जाने आज के पेट्रोल और डीजल के दाम,
देख यात्रिओ के उड़ गए होश
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि लोग प्लेन से यात्रा कर रहे हैं. अचानक एक यात्री को कुछ अजीब सा एहसास होता है और वो उठकर सीट के ऊपर देखने लगता है. उसने देखा कि एक पतला सा सांप प्लाइट में ही छिपा हुआ है और रेंगकर एक जगह से दूसरी जगह पर जाने की कोशिश कर रहा है. यात्री उस सांप को रेस्क्यू करने में जुट जाता है. सबसे पहले वो एक बोतल लेकर सांप के मुंह के पास रखता है ताकि वो उसमें घुस जाए. बात नहीं बनी तो शख्स थैला लेकर आया और सांप को उसमें डाल दिया. इस तरह प्लेन से सांप को निकाला गया.