Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

PKL 2025: यू मुम्बा ने रोमांचक मुकाबले में तमिल थलाइवाज को हराया

By
On:

PKL 2025: प्रो कबड्डी लीग 2025 के 5वें मुकाबले में यू मुम्बा ने तमिल थलाइवाज को 36-33 से हराया। यह मैच विशाखापट्टनम में खेला गया, जहां आखिरी पलों तक रोमांच बना रहा। यू मुम्बा की जीत में रेडर अजीत चौहान का शानदार खेल देखने को मिला। उन्होंने 9 अंक जुटाए, जबकि ऑलराउंडर अनिल ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 7 अंक हासिल किए।

यू मुम्बा की शानदार वापसी

मुकाबले की शुरुआत में यू मुम्बा की टीम 9 अंकों से पीछे चल रही थी। लेकिन टीम ने दमदार डिफेंस की बदौलत शानदार वापसी की। मुम्बा ने मैच में दो बार ऑलआउट होने से खुद को बचाया। सुपर टैकल के दम पर टीम ने स्कोर बराबर किया और फिर तमिल थलाइवाज को ऑलआउट कर बढ़त बना ली।
रिंकू और लोकेश ने डिफेंस में बेहतरीन तालमेल दिखाया और दोनों ने 4-4 अंक जुटाए।

तमिल थलाइवाज को मिली पहली हार

तमिल थलाइवाज की ओर से अर्जुन देशवाल ने लगातार दूसरे मैच में सुपर 10 लगाया। उन्होंने 18 रेड में से 10 रेड सफल कीं और 10 अंक हासिल किए। हालांकि, कप्तान पवन सेहरावत लय में नजर नहीं आए। पवन ने 13 रेड में से सिर्फ 6 रेड सफल कीं और 7 अंक ही ले पाए।
तमिल की डिफेंस लाइन ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन रेडर्स उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके। यही वजह रही कि टीम को इस सीजन की पहली हार का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़िए:VinFast VF6 और VF7 इलेक्ट्रिक SUV भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स और परफॉर्मेंस

अंक तालिका में यू मुम्बा शीर्ष पर

इस जीत के साथ यू मुम्बा ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की और अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। वहीं, तमिल थलाइवाज को पहली हार का सामना करना पड़ा। आने वाले मैचों में पवन सेहरावत और अर्जुन देशवाल की जोड़ी पर बड़ी जिम्मेदारी होगी कि वे टीम को जीत की राह पर वापस लाएं।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News