सरपंच ने पुलिस में दर्ज कराइ शिकायत
Pitai Ka Video Viral – सोशल मीडिया पर एक पिटाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे एक शख्स ने सरपंच को बुरी तरह से पीट दिया। दरअसल वोटर लिस्ट में परिवार का नाम कटने से नाराज एक व्यक्ति ने भैंसदेही विधानसभा के खोमई में गांव के सरपंच को पीट दिया। इसका वीडियो भी सामने आया है। मामला रविवार शाम का है। सरपंच ने इस पिटाई की शिकायत भैंसदेही पुलिस से की है। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
खोमाई का सरपंच मंगेश सरयाम आज अपने साथियों के साथ गांव के आदिवासी बालक छात्रावास के पास बैठा था। उसी समय वहां पहुंचे जय सिंह परते ने उससे गाली गलौज शुरू कर दी। यह बात यहां तक बढ़ी की जयसिंह ने सरपंच मंगेश को पीट दिया।
viral video pic.twitter.com/bA38W4U2RR
— Khabarwani Betul (@BetulNews) November 13, 2023
- ये खबर भी पढ़िए :- Maruti EVS E-SUV – अब भारत में नजर आएगी मारुती की Electric SUV
सरपंच ने अपनी एफआईआर में दर्ज कराया की कि आज सुबह वह आदिवासी बालक छात्रावास के पास सुरज सेलुकर के साथ बैठा था। तभी गांव का जयसिंह आया और मुझे कहा की वोटर लिस्ट से मेरे परिवार का नाम क्यों काट दिया। इसी बात को लेकर गालियां देने लगा। मैंने मना किया तो जयसिंह ने मुझे पीट दिया। जिससे मेरे सिर गर्दन में दर्द हो रहा है।
झगड़े की आवाज सुनकर बीच बचाव के लिए कोटवार रमेश खाडे और सुरज सेलुकर आए जिन्होंने बीच बचाव किया। बाद वह जाते जाते बोल रहा था की रिपोर्ट किया तो तुझे जान से खत्म कर दूंगा।
बता दें, कि गांव का सरपंच कांग्रेस समर्थित है। जबकि पिटाई करने वाला जयसिंह भाजपा का कार्यकर्ता है। उसे लगता है की उसका नाम जानबूझकर वोटर लिस्ट से कटवा दिया गया है। भैंसदेही पुलिस ने इस मामले में धारा 294,323,506 IPC का मामला दर्ज किया है।
- ये खबर भी पढ़िए :- Meme Wali Rangoli – सोशल मीडिया पर छाई मीम वाली रंगोली