Pipe Me King Cobra – सोशल मीडिया पर कई तरह के सांपो से जुड़े वीडियो वायरल होते रहते हैं लेकिन चुनिंदा सांपो को देखना लोग काफी पसंद करते है। जैसे की किंग कोबरा, आप सभी को मालूम होगा की किंग कोबरा इतना खतरनाक सांप है की अगर ये किसी को डस ले और उसे समय पर इलाज न मिले तो उसकी मृत्यु निश्चित है।
अकसर सलाह दी जाती है की सांपो के डसने के बाद सीधे डॉक्टर के पास जाना चाहिए ना की झाड़ फूंक करना चाहिए। लेकिन सोशल मीडिया पर जब भी सांपो से जुड़े वीडियो सामने आते है तो वो जम कर वायरल होते हैं। इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक किंग कोबरा सांप पाइप में फसा हुआ है |
फन फैला कर बाहर आए नागराज | Pipe Me King Cobra
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक नागराज पाइप में फंसा हुआ है और जैसे ही कैमरा उसके पास पहुँचता है तो वो धीरे धीरे फन फैला कर के बाहर आ जाता है। वीडियो में आप आगे देखेंगे की ऐसे किंग कोबरा बाहर आते ही फन फैला कर फुंफकार मारने लगता है।
वायरल हो गया वीडियो | Pipe Me King Cobra
ये वीडियो जिस तरह से दिख रहा है देखने में नागराज काफी खतरनाक हैं सोशल मीडिया पर अलग अलग प्लेटफार्म पर वायरल हो रहा है।