Pink दुपट्टे में खड़ी इंडस्ट्री की Powerfull Actress छोटे पर्दे पर दिखाया था धांसू Performance,पहचानना हुआ मुश्किल

By
On:
Follow Us

Powerfull Actress: बॉलीवुड सेलेब्स की अक्सर पुरानी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. जिन्हें फैंस बड़े ही चाव से देखना पसंद करते हैं. अब एक और स्टार की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. चलिए देखते हैं कि आप उन्हें पहचान पाते हैं या नहीं काला सूट, गुलाबी दुपट्टा, गोद में प्यारा सा बच्चा. ये तस्वीर इस वक्त सोशल मीडिया पर छाई हुई है. जिसे लोग काफी चाव से देख रहे हैं. दरअसल, इस फोटो में जो महिला नजर आ रही हैं वो बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेस हैं और छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक पर अपने अभिनय का डंका बजा चुकी हैं. क्या तस्वीर देखकर आप उस एक्ट्रेस को पहचान पाए. चलिए नहीं बता पाए तो कोई नहीं हम आपको हिंट दे देते हैं. हम इन्हें खिचड़ी की हंसा के नाम से जानते हैं. अब तो आप आसानी से पहचान गए होंगे कि हम सुप्रिया पाठक की बात कर रहे हैं.

Powerfull Actress:

Pink दुपट्टे में खड़ी इंडस्ट्री की Powerfull Actress Powerfull Industry Actress Standing In Pink Dupatta

Powerfull Actress:

Pink दुपट्टे में खड़ी इंडस्ट्री की Powerfull Actress छोटे पर्दे पर दिखाया था धांसू Performance,पहचानना हुआ मुश्किल

Powerfull Actress:

सनाह कपूर ने शेयर की थ्रोबैक तस्वीर Sanah Kapoor shares throwback picture
दरअसल, ये तस्वीर सुप्रिया और पंकज कपूर की बेटी सनाह कपूर ने शेयर की है. जिसमें सुप्रिया पाठक के साथ खड़ी हैं सनाह कपूर और उन्होंने गोद में रोहन कपूर को ले रखा है. इस खास बचपन की तस्वीर को सनाह कपूर ने अपने भाई रोहन के जन्मदिन पर शेयर किया है. हालांकि सुप्रिया इसमें काफी अलग और बदली हुई लग रही हैं ऐसे में उन्हें एक नजर में पहचानना मुश्किल हो रहा है.

Powerfull Actress:

छोटे पर्दे पर दिखाया था धांसू Performance,पहचानना हुआ मुश्किल Fantastic performance was shown on the small screen, it was difficult to recognize

Powerfull Actress:

छोटे-बड़े पर्दे पर निभाए दमदार किरदार Powerful characters played on small and big screens
सुप्रिया पाठक एक दमदार एक्ट्रेस रही हैं जिन्होंने हर बार अपने किरदारों से खुद को बेहतरीन अभिनेत्री साबित किया है. लेकिन खिचड़ी सीरियल में हंसा बनकर उन्होंने लोगों को जो हंसाया उसे आज तक लोग भुला नहीं सके हैं. इस किरदार के लिए आज भी उनकी जमकर तारीफ की जाती है और आज भी अगर सुप्रिया के यादगार किरदार की बात हो तो हंसा का जिक्र सबसे पहले आता है. Read Also: Ranbir Alia:रणबीर कपूर आलिया भट्ट बेबी कपूर परिवार की तस्वीरें, आलिया ने दिया बेटी को जन्म, हुई वायरल

Powerfull Actress:

छोटे पर्दे पर दिखाया था धांसू Performance,पहचानना हुआ मुश्किल Fantastic performance was shown on the small screen, it was difficult to recognize

Powerfull Actress:

पंकज कपूर से की शादी Married to Pankaj Kapoor
सुप्रिया पाठक ने तलाकशुदा पंकज कपूर को अपना हमसफर चुना. जिससे उनके दो बच्चे हुए. बेटा रुहान कपूर और बेटी सनाह कपूर. इसके अलावा शाहिद कपूर उनके सौतेले बेटे है. लेकिन उनके साथ भी सुप्रिया खास बॉन्डिंग शेयर करती हैं.

Leave a Comment