मुलताई – प्रभात पट्टन से प्रभात पट्टन विकास खंड क्षेत्र अंतर्गत आने वाले खम्बारा टोल के पास एक पिक अप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया और वाहन चालक का हाथ स्टेरिंग में फंसने के कारण टूट गया वहीं दो अन्य लोगों के घायल होने की सूचना मिल रही है
प्राप्त जानकारी अनुसार खम्बारा निवासी अरविंद पुत्र पूरन कोहली उम्र 26 वर्ष अपनी पिक अप से शादी का सामान लेने आमला गए हुए थे वहां से ग्राम निम्बोटी में सामान छोड़कर वापस अपने गांव खम्बारा लौटते समय टोल प्लाजा के पास बारिश के चलते उनकी पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे वाहन चालक अरविंद का हाथ स्टेरिंग में फस गया और टूट कर अलग हो गया वही पिक अप में बैठे दो आने लोग भी घायल हुए हैं अरविंद को एनएचएआई एंबुलेंस के माध्यम से मुलताई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बैतूल जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया है