खबरवाणी
पीआईसी का निर्णय: कुत्तों की नसबंदी करने का टेंडर निरस्त करने की अनुशंसा
इटारसी।मंगलवार को नगरपालिका परिषद इटारसी की पीआईसी की बैठक का आयोजन कार्यालय सभागार में हुआ। नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, सीएमओ रितु मेहरा, एई मीनाक्षी चौधरी, सभापति कल्पेश अग्रवाल, अमृता मनीष ठाकुर, राकेश जाधव, मीरा राजकुमार यादव, नाजिया शहबाज बेग सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
पीआईसी की बैठक के संबंध में नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि कुत्तों की नसबंदी व टीकाकरण के लिए छत्तीसगढ के रायपुर के जिस कंपनी को टेंडर मिला था उसके द्वारा काम नहीं करने पर उसका टेंडर निरस्त करने की प्रक्रिया पर सहमति बनी है। इसके अलावा बैठक में सदस्यों को जानकारी दी गई है कि कायाकल्प योजना के तहत सडकों पर डामरीकरण के लिए कार्य करने वाली कंपनी तीन दिवस के अंदर मेंटनेंस का कार्य करने वाली है।
इसके अलावा अन्य निर्माण कार्यों के लिए पीआईसी में सहमति बनी है। नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने बताया कि लगातार कुत्तों की नसबंदी करने वाली कंपनी से संपर्क किया जा रहा था लेकिन उनके द्वारा काम नहीं किया जा रहा इसलिए टेंडर निरस्त करते हुए नए सिरे से टेंडर की प्रक्रिया की जाएगी।





