अगर जरूरत पड़ने पर पीएफ का पैसा निकालना आपको अब तक सिरदर्द लगता था, तो यह खबर आपके लिए किसी राहत से कम नहीं है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ अपने करोड़ों खाताधारकों के लिए बड़ा डिजिटल बदलाव करने जा रहा है। आने वाले समय में पीएफ का पैसा निकालने के लिए न तो दफ्तरों के चक्कर लगाने होंगे और न ही कई दिन तक इंतजार करना पड़ेगा। जल्द ही पीएफ की रकम एटीएम और यूपीआई दोनों के जरिए निकाली जा सकेगी।
अप्रैल 2026 से शुरू हो सकती है नई सुविधा
सूत्रों के मुताबिक ईपीएफओ अप्रैल 2026 से एटीएम और यूपीआई आधारित पीएफ निकासी सुविधा शुरू कर सकता है। इसके लिए संगठन अपने पूरे डिजिटल सिस्टम को अपग्रेड कर रहा है। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय पहले ही यह संकेत दे चुका है कि पीएफ निकासी को आसान और तेज बनाया जाएगा। इसी दिशा में अब ऐसी व्यवस्था की जा रही है, जिसमें तय सीमा तक पैसा निकालने के लिए किसी अतिरिक्त अनुमति की जरूरत नहीं होगी।
EPFO 3.0 का ट्रायल लगभग पूरा
जानकारी के अनुसार ईपीएफओ 3.0 से जुड़े सभी जरूरी मॉड्यूल का ट्रायल पूरा कर लिया गया है। अब तक किसी बड़ी तकनीकी परेशानी की बात सामने नहीं आई है। फिर भी संगठन पूरी सावधानी बरत रहा है, ताकि सुविधा शुरू होने के बाद खाताधारकों को किसी तरह की दिक्कत न हो। सिस्टम को हर पहलू से जांचा जा रहा है, जिससे लॉन्च के बाद सब कुछ सुचारू रूप से चले।
नया सिस्टम कैसे करेगा काम आसान
नई व्यवस्था के तहत कर्मचारियों को उनके पीएफ खाते से जुड़ा एक एटीएम कार्ड दिया जाएगा। इस कार्ड की मदद से तय सीमा तक सीधे एटीएम से पैसा निकाला जा सकेगा। इसके अलावा पीएफ बैलेंस से यूपीआई के जरिए भुगतान और ट्रांसफर भी संभव होगा। यानी इमरजेंसी के समय आप तुरंत कैश निकाल सकते हैं या डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं, वो भी बिना किसी झंझट के।
Read Also:Madhya Pradesh Weather Today: मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड का कहर, जनजीवन बेहाल
पहले से मिल रही है 75 फीसदी निकासी की छूट
यह भी याद रखने वाली बात है कि कुछ महीने पहले ईपीएफओ ने खाताधारकों को अपने पीएफ जमा का पचहत्तर फीसदी तक निकालने की अनुमति दी थी। इस फैसले से आर्थिक तंगी के समय लाखों कर्मचारियों को राहत मिली थी। अब जब एटीएम और यूपीआई के जरिए निकासी की सुविधा शुरू होगी, तो यह प्रक्रिया और भी आसान और तेज हो जाएगी।





