Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Petrol Ke Kam Honge Dam – कच्चे तेल के दाम पहुंचे निचले स्तर पर, पेट्रोल के दाम हो सकते हैं 14 रूपये कम 

By
On:

Petrol Ke Kam Honge Damआम आदमी के जेब से जुडी एक सबसे महत्वपूर्ण चीज़ है जो उसे रोजमर्रा में काफी काम आती है वो है पेट्रोल ऐसे में जब पेट्रोल के दाम अपने ऊँचे स्तर पर थे जब सबसे ज्यादा असर आम आदमी पर पड़ा था लेकिन इसमें कंपनी को भी ख़ासा मुनाफा नहीं हो रहा था क्यूंकी विदेश से इम्पोर्ट होने वाले कच्चे तेल के दाम ही काफी ऊँचे थे। लेकिन अब आम आदमी के लिए एक अच्छी खबर निकल कर सामने आ रही है जिसमे बताया जा रहा है की कच्चे तेल के दाम गिरने से देश में अब पेट्रोल डीज़ल की कीमतों में 14 रूपये तक की कमी देखी जा सकती है। इंटरनेशनल बाजार में कच्चे तेल (ब्रेंट) की कीमत जनवरी से निचले स्तर पर हैं। यह अब 81 डॉलर से नीचे आ गया है। अमेरिकी क्रूड 74 डॉलर प्रति बैरल के करीब है।

लम्बे अरसे के बाद कम होंगे दाम(Petrol Ke Kam Honge Dam

खास तौर पर कच्चे तेल की कीमत में बड़ी गिरावट से भारतीय रिफाइनरी के लिए कच्चे तेल की औसत कीमत (इंडियन बास्केट) घटकर 82 डॉलर प्रति बैरल रह गई है। मार्च में ये 112.8 डॉलर थी। इस हिसाब से 8 महीने में रिफाइनिंग कंपनियों के लिए कच्चे तेल के दाम 31 डॉलर (27%) कम हो गए हैं।

एसएमसी ग्लोबल के मुताबिक, क्रूड में 1 डॉलर गिरावट आने पर देश की तेल कंपनियों को रिफाइनिंग पर प्रति लीटर 45 पैसे की बचत होती है। इस हिसाब से पेट्रोल-डीजल के दाम 14 रु. प्रति लीटर तक कम होने चाहिए। हालांकि, विशेषज्ञों के मुताबिक पूरी कटौती एक बार में नहीं होगी।

इन तीन बड़ी वजह से घट सकते हैं दाम(Petrol Ke Kam Honge Dam

1. ऑयल कंपनियों को प्रति बैरल 245 रुपए की बचत

अभी देश में पेट्रोल और डीजल की जो कीमतें हैं, उसके हिसाब से क्रूड ऑयल का इंडियन बास्केट करीब 85 डॉलर प्रति बैरल होना चाहिए, लेकिन ये 82 डॉलर के आसपास आ गया है। इस भाव पर ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को प्रति बैरल (159 लीटर) रिफाइनिंग पर करीब 245 रुपए की बचत होगी।

2. ऑयल कंपनियों को हो रहा घाटा अब खत्म
पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा था कि सरकारी तेल कंपनियों को पेट्रोल की बिक्री पर मुनाफा होने लगा है, लेकिन डीजल पर अब भी 4 रुपए प्रति लीटर घाटा हो रहा है। तब से अब तक ब्रेंट क्रूड करीब 10% सस्ता हो गया है। ऐसे में कंपनियां डीजल पर भी मुनाफे में आ गई हैं।

3. 70 डॉलर की तरफ बढ़ रहा कच्चा तेल, मिलेगी राहत
पेट्रोलियम एक्सपर्ट नरेंद्र तनेजा ने कहा कि ब्रेंट तेजी से 70 डॉलर की तरफ बढ़ रहा है। इससे पेट्रोल-डीजल के दाम जरूर कम होंगे, लेकिन थोड़ा वक्त लगेगा। तेल आयात से लेकर रिफाइनिंग तक का साइकल 30 दिन का होता है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में दाम घटने के एक माह बाद असर दिखता है।

Source – Internet 

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News