राजस्थान – मौत के बाद परिवार के मुखिया ने मुंडन कराया, श्रद्धांजलि सभा हुई, आत्मा की शांति के लिए यज्ञ और भंडारा तक हुआ।
आमतौर पर इतना सबकुछ किसी इंसान की मौत के बाद घरवाले कराते हैं, पर यहां मामला कुछ और है। इस परिवार ने अपने पालतू डॉगी (कैप्टन) की मौत पर ऐसा सबकुछ कराया है।
कैप्टन बीमार हुआ तो उसे इलाज के लिए दिल्ली ले गए। अमेरिका से दवाएं मंगवाई गईं। इसके बाद भी उसे नहीं बचाया जा सका। यह मामला सीकर के फतेहपुर का है।
ढाई लाख की दवाइयां मंगवाई

अशोक गौड़ कथावाचक हैं। उन्होंने कैप्टन का इलाज दिल्ली में डॉ. आरके गौतम से करवाया। कैप्टन की मौत के बाद पूरा परिवार सदमे में आ गया।