Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

ग्वालियर-भोपाल एवं ग्वालियर-प्रयागराज एक्सप्रेस में 2 सामान्य श्रेणी कोच की स्थायी वृद्धि

By
On:

भोपाल, 8 अगस्त। रेल यात्रियों की सुविधा एवं बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा गाड़ी संख्या 12198/12197 ग्वालियर–भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस तथा 11801/11802 ग्वालियर–प्रयागराज एक्सप्रेस की कोच संरचना में 2 अतिरिक्त सामान्य श्रेणी कोचों को स्थायी रूप से जोड़े गए है। इस कोच वृद्धि के बाद इन गाड़ियों में अब कुल 21 ICF कोच हो गये है , जिसमें सामान्य श्रेणी कोचों की संख्या 15 हो गयी है। इस परिवर्तन से अधिकाधिक यात्रियों को लाभ मिल रहा है एवं यात्रा अनुभव अधिक सहज हो गया है|

रेल प्रशासन यात्रियों से अपील करता है कि वे इस सुविधा का लाभ उठाएं और यात्रा से पूर्व गाड़ियों की समय-सारिणी एवं ठहराव की जानकारी के लिए अधिकृत स्रोतों जैसे रेल मदद 139 या NTES ऐप का उपयोग करें।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News