Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस और ग्वालियर-प्रयागराज एक्सप्रेस में स्थायी कोच वृद्धि

By
On:

भोपाल यात्रियों की सुविधा एवं बढ़ती मांग को देखते हुए, रेल प्रशासन द्वारा गाड़ी संख्या 12198/12197 ग्वालियर–भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस तथा 11801/11802 ग्वालियर–प्रयागराज एक्सप्रेस की कोच संरचना में एक अतिरिक्त स्लीपर श्रेणी  कोच को स्थायी रूप से जोड़ने का निर्णय लिया गया है।

यह कोच वृद्धि निम्नानुसार लागू की जाएगी:

•    गाड़ी संख्या 12198 ग्वालियर–भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस में दिनांक 19.07.2025 से
•    गाड़ी संख्या 12197 भोपाल–ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस में दिनांक 19.07.2025 से
•    गाड़ी संख्या 11801 ग्वालियर–प्रयागराज एक्सप्रेस में दिनांक 20.07.2025 से
•    गाड़ी संख्या 11802 प्रयागराज–ग्वालियर एक्सप्रेस में दिनांक 21.07.2025 से

इस वृद्धि के उपरांत अब इन गाड़ियों में कुल 19 ICF कोच रहेंगे, जिसमें स्लीपर श्रेणी के कोचों की संख्या बढ़कर तीन हो जाएगी।
रेल प्रशासन यात्रियों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर सुविधाओं का विस्तार करता रहेगा।
 

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News