Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Pedon ko bandhi rakhi : पेड़ों को बांधी 75 फिट लंबी तिरंगे वाली राखी, आजादी के अमृत महोत्सव की दिखी झलक

By
On:

सैनिकों के सम्मान के साथ निकाली तिरंगा रैली

बैतूल – Pedon ko bandhi rakhi – ग्राम सिमोरी में 10 अगस्त को 11 बजे से विशाल तिरंगा रैली, आतंकवादियों से मुठभेड़ करने वाले सैनिकों का सम्मान, पेड़ो को 75 फिट की लंबी राखी बांधने का कार्यक्रम पंचयात भवन में आयोजित किया गया।

सिमोरी ताप्ती आंनद क्लब व ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वीर सैनिक सुदामा सूर्यवंशी, सचिव पूर्व सैनिक संघ, विजय नरवरे मीडिया प्रभारी, शिवपाल उघड़े, हरीश राठौर, जगदीश गड़ेकर, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी रमेश कौशिक भीमपुर उपस्थित थे।

पंचायत भीमपुर सुश्री कंचन वास्कले, विकासखंड शिक्षा अधिकारी रमेश कौशिक मुख्य रूप से उपस्थित थे।कार्यक्रम में राष्ट्रगान के साथ वीर सैनिकों का भव्य सम्मान किया गया। साथ ही हर घर तिरंगा फहराने की शपथ दिलाई गई।

इसके बाद राखी मेकिंग कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। जिसमें स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक राखियां बनाई थी। इसके पश्चात तिरंगा रैली के साथ व लोकनृत्य के साथ 75 फिट लंबी आजादी के अमृत महोत्सव वाली राखी पेड़ो को बांधने शोभायात्रा के साथ निकाली गई और पेड़ो को बांधी गई।

इस अवसर पर शैलेन्द्र बिहारिया व ममता गोहर ने कहा कि ग्राम सिमोरी में 20 सालों से पेड़ो को राखी बांधकर पर्यावरण बचाने संदेश दिया जा रहा है। राधिका पटैया व राधा सेन ने कहा कि पेड़ हमारे हरे भरे भैया है इन्हें कटने से बचाना है।

इस अवसर पर मनोहर मालवीय, प्रितमसिंग मरकाम, जलदीप वर्मा, राजू आठनेरे, श्रीमती रेखा पाटणकर, श्रीमती किरण कुंभारे, पुनम रघुवंशी, हरिशंकर धुर्वे, पंजाब वरकड़े, दसन धुर्वे, सतीश कुमरे, तुलसीदास उजोने, गुलाबराव कुंभारे, संजय माथनकर, प्रितमसिंग मरकाम, पिंटू उजोने, अजय बडौदे उपस्थित थे। सभी ने पेड़ो को राखी बांधकर रक्षा का संकल्प लिया।

For Feedback - feedback@example.com

2 thoughts on “Pedon ko bandhi rakhi : पेड़ों को बांधी 75 फिट लंबी तिरंगे वाली राखी, आजादी के अमृत महोत्सव की दिखी झलक”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News