Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

PBKS vs RCB: IPL क्वालिफायर-1 पर बारिश का साया, रद्द हुआ तो पंजाब को फाइनल का टिकट

By
On:

PBKS vs RCB: IPL 2025 में लीग स्टेज के मैच पूरे हो गए हैं. अब 29 मई से प्लेऑफ मुकाबलों की शुरुआत होगी. IPL 2025 का क्वालिफायर-1 मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और PBKS के बीच मोहाली के मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यह हाई-वोल्टेज मुकाबला क्रिकेट फैंस के लिए रोमांच से भरा होगा, क्योंकि दोनों टीमें फाइनल में जगह बनाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक देंगी. लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि अगर ये मैच बारिश या किसी ओर वजह से रद्द होता है तो कौन सी टीम फाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगी. बता दें, BCCI ने प्लेऑफ के लिए खास नियम बना रखे हैं.

क्वालिफायर-1 हुआ रद्द, तो कौन खेलेगा फाइनल?
IPL का क्वालिफायर-1 प्लेऑफ का पहला बड़ा पड़ाव है, जिसमें लीग स्टेज की टॉप-2 टीमें आमने-सामने होती हैं. इस मैच की विजेता टीम सीधे फाइनल में एंट्री करती है, जबकि हारने वाली टीम को क्वालिफायर-2 में एक और मौका मिलता है. RCB और PBKS, दोनों ही मजबूत टीमें हैं, और इस सीजन में इनके प्रदर्शन ने फैंस का दिल जीता है. RCB अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और संतुलित गेंदबाजी के लिए जानी जाती है, वहीं PBKS की ताकत उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी और अनुभवी गेंदबाजों में नजर आती है.

RCB को हो सकता है नुकसान
लेकिन IPL जैसे बड़े टूर्नामेंट में मौसम की अनिश्चितता हमेशा से एक चुनौती रही है. वहीं, क्वालिफायर-1 मैच के लिए कोई रिजर्व डे भी नहीं रखा गया है. अगर यह मैच बारिश, खराब मौसम, या किसी और वजह से रद्द होता है तो एक टीम सीधा फाइनल में पहुंच जाएगी. इस स्थिति में लीग स्टेज की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम को फायदा मिलेगा और वह फाइनल का टिकट हासिल कर लेगी. बता दें, लीग स्टेज में पंजाब पहले स्थान पर रही है और RCB ने दूसरे स्थान पर खत्म किया है. इसका मतलब है कि क्वालिफायर-1 रद्द होता है तो पंजाब फाइनल में पहुंच जाएगी और RCB को क्वालिफायर-2 खेलना पड़ेगा.

लीग स्टेज में ऐसा रहा दोनों टीमों का प्रदर्शन
IPL 2025 के लीग स्टेज में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और PBKS का प्रदर्शन बाकी टीमों के मुकाबले काफी शानदार रहा. PBKS ने 14 मैचों में से 9 मैचों में जीत हासिल की और सिर्फ 4 मैचों में हार का सामना किया. वहीं, 1 मैच बेनतीजा रहा. दूसरी ओर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भी लीग स्टेज में 9 जीत हासिल कीं और सिर्फ 4 मैच ही गंवाए. लेकिन नेट रन रेट के चलते वह पंजाब से पिछड़ गई.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News