Paytm Payment Bank को मिली RBI से मंज़ूरी, अब अकाउंट रखने वालों को मिलेगी 10 सुविधाएं,

By
On:
Follow Us

Paytm Payment Bank ने सोमवार को कहा कि उसे भारत बिल भुगतान परिचालन इकाई के रूप में काम करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक से अंतिम मंजूरी मिल गई है। भारत बिल भुगतान प्रणाली के तहत बिजली, फोन, डीटीएच, पानी, गैस बीमा, ऋण चुकाने, फास्टैग रिचार्ज, शिक्षा शुल्क, क्रेडिट कार्ड बिल और नगरपालिका करों का भुगतान करने की सुविधा देने की इजाजत मिलती है।

यह भी पढ़े - OnePlus 11 5g Smartphone देगा जल्द ही दस्तक, जिसमे 64MP Ultra-Wide कैमरा 100W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAH की बैटरी

अब कर सकेंगे पेमेंट बैंक से यह ट्रांजेक्शन.

  1. bill payment services for electricity,
  2. phone,
  3. DTH,
  4. water,
  5. gas insurance,
  6. loan repayments,
  7. FASTag recharge,
  8. education fees,
  9. credit card bills
  10. municipal taxes.

आप के लिए क्या बदला Paytm Payment Bank में,

Paytm Payment Bank ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से अब भारत बिल पेमेंट ऑपरेटिंग यूनिट के तौर पर काम करने के लिए तैयार हो गया है. इससे पहले पेटीएम ऐप पर यह सारी सुविधाएं उपलब्ध थी लेकिन वह पेटीएम पेमेंट बैंक के जरिए नहीं थी बल्कि एग्रीगेटर के तौर पर अन्य बैंक से पेमेंट के तौर पर उपलब्ध थी.

इसका सीधा फायदा यह होगा कि जिन लोगों ने भी अपना Paytm Payment Bank के अकाउंट ओपन कर रखा है उन्हें अब सामान्य बैंक के तौर पर इस्तेमाल कर अपना बिल पेमेंट इत्यादि कर पाएंगे.

Paytm Payment Bank को मिली RBI से मंज़ूरी, अब अकाउंट रखने वालों को मिलेगी 10 सुविधाएं,
Paytm Payment Bank को मिली RBI से मंज़ूरी, अब अकाउंट रखने वालों को मिलेगी 10 सुविधाएं,

Paytm Payment Bank को मिली RBI से मंज़ूरी, अब अकाउंट रखने वालों को मिलेगी 10 सुविधाएं,

Leave a Comment