Pati Patni ki mili lash : पति-पत्नी की लाश मिलने से सनसनी, हत्या की आशंका, जाँच मे जुटी पुलिस

By
On:
Follow Us

बैतूल{Pati Patni ki mili lash}(विनोद कनाठे) – बैतूल के आठनेर के अंतर्गत आने वाले ग्राम रेणुका खापा में पति-पत्नी के की लाश खेत में मिलने से गांव में फेली सनसनी

प्राप्त जानकारी के अनुसार रेणुका खापा निवासी भगवतराव इवने उम्र 50 वर्ष और पत्नी कमला इवने 45 वर्ष सोमवार दोपहर में पशु और बकरी चराने खेत गये जिसके बाद आज मंगलवार सुबह गांव से थोड़े दूर खेत में पत्नी का शव पड़ा मिला तो वहीं नाले में पति का शव पड़ा मिला।

बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के शरीर पर धार धार हथियार के निशान दिख रहे हैं जिससे पति-पत्नी की हत्या की आशंका जताई जा रही है। दिया गया सुचना मिलने पर मौके पर भैंसदेही पुलिस जांच में जुटी।

बताया जा रहा है की दोनों का चार लोगों का परिवार था। पति-पत्नी की हत्या के बाद परिवार में केवल बेटी कक्षा 12 वी बेटा 15 वर्ष का है

Leave a Comment