Pati Patni ka Viral Video – लड़ाई के बाद थाने गई पत्नी को पति ने रोमांटिक अंदाज में मनाया, वीडियो हुआ वायरल,
ये भी पढ़े – iPhone को टक्कर देने जल्द लॉन्च होगा Infinix का ये धाकड़ स्मार्टफोन, जानिए क्या होंगी खूबियां,
Pati Patni ka Viral Video – कई बार पति-पत्नी में छोटी सी बात पर लड़ाई होती है और धीरे-धीरे मामला काफी बड़ा हो जाता है. कई बार बात इतनी बिगड़ जाती है कि किसी तीसरे को मामले में एंटर करना पड़ता है. इतना ही नहीं कई मामलों में शिकायत पुलिस स्टेशन तक जा पहुंचती है. ठीक इसी तरह का एक मामला अभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. खबर उत्तर प्रदेश के झांसी की बताई जा रही है. यहां पति से झगड़े के बाद पत्नी शिकायत के लिए थाने पहुंच गई. मगर पति ने वहां जाकर जो किया पुलिसवाले भी हैरान रह गए. अब इसका वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है.
ये भी पढ़े – अगर Toyota Innova Hycross खरीदने का कर रहे प्लान? तो इन बातो का जरूर रखे ध्यान,
लड़ाई के बाद थाने गई पत्नी
वायरल वीडियो देख मालूम होता है कि झगड़ा बढ़ने के बाद पत्नी सीधा थाने पहुंच गई और उसने पति की शिकायत कर दी. जिसके बाद पति को भी थाने बुलाया गया. मामला और बढ़ता तभी पति ने अपनी गलती मान ली और एक रोमांटिक गाना गाने लगा. उसने पत्नी के लिए ‘दहलीज पर मेरी दिल की’ सॉन्ग गाना शुरू कर दिया. उसका रोमांटिक अंदाज देख पत्नी भी पिघल गई और उसे माफ कर दिया. दोनों ने हंसी-खुशी अपने झगड़े को निपटा लिया. उनके इस अंदाज से यूजर्स के साथ-साथ पुलिसकर्मी भी खुश हो गए. वीडियो खूब देखा जा रहा हैय