pati patni ka video – प्रेमी के साथ पत्नी पीछे से पहुंचा पति 

By
On:
Follow Us

पति ने की पूछताछ तो उसको ही पीट दिया 

pati patni ka videoजब तक कहानी पति पत्नी की होती है तो जिंदगी काफी खुशहाल होती है लेकिन जब इन दोनों के बीच में कोई वो जगह बना ले तो रिश्ते बिखरने लगते हैं। अकसर ऐसी खबरे सामने आते रहती हैं जब पति पत्नी का रिश्ता किसी तीसरे के कारण टूट जाता है।

इन दिनों ऐसा ही कुछ हुआ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में जिसमे देखा जा सकता है की एक पति अपनी पत्नी को उसके किसी और के साथ देख लेता है तो वो उसे पीछे से आवाज देता है और पूछता है कि गैर मर्द कौन है इतने में पत्नी बेचारे को वहीं पीटने लगती है. पूरी घटना पति ने अपने कैमरे में कैद कर ली है जो की अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पति ने पत्नी को प्रेमी के साथ पकड़ा | pati patni ka video  

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है की पति को अपनी पत्नी पर शक हुआ कि वो किसी गैर मर्द के रिश्ते में है. अपने इसी शक की पड़ताल में पति अपनी पत्नी की जासूसी में जुट गया. मगर फिर जो कुछ देखा होश उड़ाने वाला नजारा था |

दरअसल पत्नी का पीछा करते हुए पति एक मॉल में पहुंचा. यहां उसने देखा कि पत्नी किसी गैर मर्द का हाथ पकड़कर घूम रही है. उसके साथ मॉल में शॉपिंग कर रही है. पत्नी को किसी गैर मर्द के साथ देख पति बेचारा पागल हो गया. उसे यकीन नहीं हुआ कि वो ऐसा कर सकती है। 

पत्नी ने पति को ही मारा | pati patni ka video 

पत्नी अपने पति पर हाथ छोड़ते हुए कहती है कि उसे क्या हो रहा है. पति कहता है कि वो उसे काफी पीछे से देखता हुआ आ रहा है. पत्नी बोलती है कि वो प्रेमी के साथ घूमेंगी. इसपर गुस्साए पति ने कहा कि उसे कोर्ट सब पता चल जाएगा. पति आसपास खड़ी भीड़ से कहता है कि ये उसकी पत्नी और अपने प्रेमी के साथ घूम रही है. दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया मैंने. अब दोनों मिलकर मार रहे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर videonation.teb नाम के हैंडल से साझा किया गया है। 

Source – Internet 

Leave a Comment