Pati Patni Aur Wo – गुना – अभी तक आपने पति-पत्नी और वो की एक से बढक़र एक मसालेदार इंट्रेस्टिंग(Interesting) कहानियां सुनी और पढ़ी होगी। लेकिन आज हम आपको इन तीनों की एक ऐसी कहानी बताने जा रहे हैं कि आपको आश्चर्य हो जाएगा।
दरअसल पत्नी को जब यह पता चला कि उसके पति की एक प्रेमिका भी है और वह बेइंतहा प्यार करती है तो पत्नी ने स्वयं आगे आकर अपने पति की शादी प्रेमिका के साथ करा दी है। अब तीनों सुखमय रूप से एक साथ एक ही घर में खुशी-खुशी रह रहे हैं।
ये है पूरा मामला | Pati Patni Aur Wo | Interesting
मामला दरअसल यह है कि गुना जिले के बजरंगढ निवासी एक युवती सिमरन (परिवर्तित नाम) राजकुमार (परिवर्तित नाम) के युवक से प्यार करती थी लेकिन किन्हीं कारणवश सिमरन का राजकुमार से विवाह नहीं हो सका। राजकुमार का विवाह कहीं दूसरी जगह हो गया था।
इसके बाद भी सिमरन राजकुमार से उसी तरह से प्यार करती रही जैसे विवाह के पहले करती थी। एक दिन सिमरन की तबीयत खराब हुई तो परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। तीन दिनों तक अस्पताल में रहने के बाद सिमरन अस्पताल से भाग गई।
तीनों एक साथ एक ही घर में रह रहे हैं |Pati Patni Aur Wo
इधर सिमरन और राजकुमार के प्यार के बारे में राजकुमार की पत्नी शर्मिली(परिवर्तित नाम) को भी पूरी जानकारी थी। सिमरन जब अस्पताल से भागकर राजकुमार के पास पहुंची तो राजकुमार के साथ-साथ शर्मिली ने भी उसे अपनाते हुए विवाह कर लिया। इस विवाह में शर्मिली ने पूरा साथ दिया। अब तीनों हंसी-खुशी एक साथ एक ही घर में रह रहे हैं।
सिमरन के अचानक अस्पताल से गायब हो जाने के बाद परिजनों ने उसकी पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने अपने सूत्रों से सिमरन का पता किया और उसे कोतवाली लेकर आई तो सिमरन ने स्पष्ट कह दिया कि वह राजकुमार से प्यार करती है और उसने विवाह भी कर लिया है अब वह उसी के साथ रहेगी। पुलिस ने इस मामले में सिमरन के बालिग होने पर सिमरन के स्वयं निर्णय लेने की बात परिजनों को कह दी।
लोग चर्चा करते हुए दे रहे हैं संज्ञा | Pati Patni Aur Wo | Interesting
अक्सर कहा जाता है कि प्यार तो प्यार होता है जिस मिल जाए वह बाग-बाग हो जाता है और जिसे नहीं मिले वह देवदास बन जाता है। ऐसे बिरले ही मामले सामने आते हैं जिनमें पत्नी ने स्वयं आगे रहकर पति का विवाह प्रेमिका से कराया हो। इस अनोखे मामले की लोग चर्चा करते हुए दोनों लैला-मजनु, सोनी-महिवाल की संज्ञा दे रहे हैं।