Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Pati Patni – पत्नी ने पड़ोसी से गुटखा मांगा तो पति ने काटी हाथ-गले की नस

By
On:

गंभीर हालत में पति को जिला चिकित्सालय में कराया भर्ती

Pati Patniबैतूल एक पति को उसकी पत्नी द्वारा पड़ोसी से गुटखा मांगना इतना अधिक नागंवार गुजरा कि पहले तो पति ने पत्नी के साथ विवाद किया और उसके बाद ब्लेड से स्वयं के हाथ और गले की नस काट ली। उसे गंभीर हालत में परिजनों ने जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। घटना जिला मुख्यालय के गौठाना में रविवार की है।

पड़ोसी से गुटखा मांगने पर किया विवाद

कोतवाली टीआई आशीष पंवार ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि डायल 100 से उन्हें जानकारी मिली थी कि मनोज पिता शिवराम राठौर निवासी झल्लार हाल मुकाम गऊठाना में अपनी पत्नी पूजा के साथ 3 वर्षों से रह रहा है और मजदूरी का कार्य करता है। दोनों का प्रेम विवाह हुआ था परंतु दोनों में विवाद अक्सर होते रहता है। पूजा ने बताया कि रविवार श्याम लगभग 6:00 बजे उसने पड़ोसी से गुटका मांग कर खा लिया। जिस पर मनोज उस पर गुस्सा हो गया और कहने लगा मैं मर नहीं गया था जो गुटखा दूसरे से मांग कर खा रही है। बस इसी पर विवाद हुआ उसके बाद मनोज कुछ देर के लिए बाहर चले गया और शराब पीकर वापस घर आया और जमकर विवाद किया।

भाई ने लगाया डायल 100 को फोन | Pati Patni

टीआई आशीष पंवार ने बताया कि पूजा ने बताए अनुसार मनोज के विवाद करने पर उसने उसके भाई को फोन लगाकर पूरी बात बताई। इस पर भाई ने हंड्रेड डायल को इसकी सूचना दी। मनोज को जैसे ही पता चला कि हंड्रेड डायल पुलिस को सूचना दी गई है तो वह और आग बबूला हो गया और हंड्रेड डायल पुलिस पहुंचने से 15 मिनट पहले उसने अपने हाथों से अपनी गर्दन और हाथ पर ब्लेड से वार कर लिया और बुरी तरह से घायल हो गया। हंड्रेड डायल पुलिस ने मनोज को लहुलूहान हालत में देखा और उसे तत्काल रात लगभग 12 बजे बैतूल जिला चिकित्सालय लेकर पहुंची और भर्ती कराया।

भोपाल रेफर करने की तैयारी | Pati Patni

मनोज के गले एवं हाथों में गंभीर चोटें आई और उसके चलते डॉक्टर द्वारा उसे भोपाल रेफर कि ये जाने की तैयारी कर रहे हैं। फिलहाल मनोज के परिवार का कोई भी सदस्य न होने के कारण उसे अभी जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है जहां युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल युवक से पूछा गया तो उसने कहा मुझे नहीं पता कि ब्लेड मैंने खुद मारी है या किसी और ने, मैं अभी होश में नहीं हूं।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News