उग्र प्रदर्शन के बाद उतारे गए टॉकीजों से पोस्टर सौ बंद करने की अपील, नगर की दोनों टॉकीजो पर राष्ट्रीय हिन्दू सेना का विरोध प्रदर्शन देख भरी पुलिस बल तैनात, टॉकीजो के सामने शारूख खान का पुतला एवं पोस्टर दहन
बैतूल – Pathaan Movie – पठान फिल्म आज रिलीज हो गई है और रिलीज से पूर्व ही फिल्म विवादों के कारण चर्चा में आ गई है। इस संबंध में मध्यभारत प्रांत मीडिया प्रमुख सूरज खडिय़ा ने बताया कि फिल्म में भगवा रंग के गाने को लेकर हिन्दू संगठन आक्रोशित है।
राष्ट्रीय हिन्दू सेना के उग्र प्रदर्शन के बाद टॉकीजों से फिल्म पठान के पोस्टर निकाल दिए गए और टॉकीजों के पास पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था देखी गई। राष्ट्रीय हिन्दू सेना ज़िला विभाग सह संयोजक नितेश मस्हकी ने सभी से फिल्म का बायकाट करने का आव्हान किया है।
Also Read – Royal Enfield Bike – इन दो बाइक का दबदबा बरकरार Bullet और Meteor को भी छोड़ा पीछे
उन्होने कहा कि ऐसी हिंदू विरोधी फिल्म के खिलाफ राष्ट्रीय हिन्दू सेना कठोर निंदा करती है संपूर्ण भारत में समस्त दर्शकों से निवेदन करता है कि इसे देखने ना जाए और थियेटरों के मालिकों से विनम्र अपील है कि पठान फिल्म को अपने थियेटरों पर ना लगाएं। संगठन द्वारा शाहरूख खान का पुतला दहन किया।

Pathaan Movie | पठान फिल्म का राष्ट्रीय हिन्दू सेना ने किया विरोध
मध्यभारत प्रांत सुरक्षा प्रमुख कमलेश खडिय़ा और मध्यभारत प्रांत प्रवक्ता अखिलेश वाघमारे ने आरोप लगाया कि अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर यह सनातन धर्म का अपमान किया जा रहा है। विभाग अध्यक्ष दीपक कोसे ने बताया कि बॉलीवुड की कई लॉबी सनातन धर्म को जानबूझ कर टारगेट कर रही है। जिसका उद्देश्य हिन्दू धर्म को आहत करना है। प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय और प्रदेश संयोजक पवन मालवीय ने कहा कि भगवा रंग हिन्दूओं की आस्था का प्रतीक है और भगवा रंग के आगे हम नतमस्तक हैं।
Also Read – Bageshwar Dham Sarkar – अब चला बाबा के बल्ले का जादू, मारा ऐसा शॉट की हैरान हो गई पब्लिक
Pathaan Movie | पठान फिल्म का राष्ट्रीय हिन्दू सेना ने किया विरोध
इस अवसर पर विभाग युवा अध्यक्ष मनीष मालवीय,युवा विभाग सहसंयोजक नितेश मस्की,जिला संयोजक आकाश राठौर,युवा जिला अध्यक्ष अनुज राठौर, युवा महामंत्री अमित यादव,तहसील संयोजक विक्रांत कनाठें प्रखंड अध्यक्ष स्वनील पंवार, प्रखंड उपाध्यक्ष आशीष यादव,श्रयांश राजपूत,किट्टू अग्निहोत्री, नगर मंत्री सोनू यादव,नगर सहमंत्री ऋषभ झरबड़े, विभाग युवा सहसंगठन मंत्री अजय खवादे,राहुल खवादे, बंडु लिखितकर,अक्की मसतकर, सोनू खवादे,भवानी सरले,अजय गंगारे, अंगद यादव,लल्लन सरले, विकास खातरकर , राजेश परिहार,शनि जी आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
 
     Home
 Home ई-पेपर
 ई-पेपर For You
 For You 
    
 
       
			





Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino activities.