Viral Video: नोएडा में एक सनकी व्यक्ति ने सोसायटी में खड़ी 15 गाड़ियों पर तेजाब डाल दिया। युवक ने गुस्से में ऐसा कदम उठाया था। सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
इस Viral Video में युवक की हरकत देखकर आप हैरान रह जाएंगे। मिली जानकारी के मुताबिक नोएडा में एक सनकी व्यक्ति ने नौकरी से निकाले जाने के बाद सोसायटी में खड़ी 15 गाड़ियों पर तेजाब डाल दिया। इसके बाद वह मौके से भागने की कोशिश कर रहा था लेकिन सोसाइटी के सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया।
कहां का रहने वाला है आरोपी | Viral Video
सनकी युवक की कार पर तेजाब डालने की हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। नोएडा के सेक्टर 75 स्थित मैक्सवेल स्नो व्हाइट हाउस सोसाइटी में सोसाइटी की पार्किंग में खड़ी करीब 15 लोगों की कारों पर एक सनकी युवक ने तेजाब फेंक दिया। जिससे पार्किंग में खड़े वाहनों के पेंट व शीशे खराब हो गए। सनकी युवक ने कारों पर तेजाब फेंकने का फैसला सिर्फ इसलिए लिया क्योंकि उसे सोसाइटी के लोगों ने नौकरी से निकाल दिया था। जानकारी के अनुसार, आरोपी हरदोई का रहने वाला है और उसका नाम रामराज है।
यह भी पढ़े – Aaj Ke Gold Rate: ओ तेरी! शादी के सीजन के बाद गिरा सोने के भाव, जानिए क्या है आज के सोने का रेट,
पुलिस ने किया गिरफ्तार | Viral Video
इस पुलिस ने बताया कि रामराज सोसाइटी में कारों के सफाई का काम करता था । सोसाइटी के लोग उसके काम से खुश नहीं थे जिसकी वजह से कुछ दिन पहले ही सोसाइटी वालों ने उसे काम से हटा दिया था। इसी बात से नाराज होकर रामराज ने सोसायटी के पार्किंग में खड़ी गाड़ियों पर तेजाब फेंक दिया, जिसके कारण लगभग 15 गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई।
आरोपी को सोसाइटी के सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। थाना 113 कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया। वहीं आप इस Viral Video में देख सकते हैं कि वो बारी-बारी से गाड़ियों पर कैसे तेजाब डाल रहा होता है। सभी गड़िया बिल्डिंग के पार्किंग में खड़ी थी, जहां सनकी युवक ने गुस्से में इस काम को अंजाम दिया।
