Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

चुनाहजूरी के जंगल में विराजमान साधू बाबा प्रांगण में 26/12/2025 से 30/12/2025 तक परचरी पुराण कथा

By
On:

खबरवाणी

चुनाहजूरी के जंगल में विराजमान साधू बाबा प्रांगण में 26/12/2025 से 30/12/2025 तक परचरी पुराण कथा

रिपोर्टर -प्रदीप यादव भीमपुर

प्रदीप यादव
बैतूल जिले अन्तर्गत चिचोली
तहसील चिचोली के चुनाहजूरी के गवाझडप मार्ग में जंगल में सन्त साधू बाबा समाधि पर प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी सन्त सिंगाजी महाराज परचरी पुराण कथा का 5दिन तक दिनांक 26/12/2025 से 30/12/2025 तक कथा वाचक एवं अन्तिम दिन निशान चढ़ा कर भण्डारा प्रसादी वितरण किया जाएगा इस कार्यक्रम में प्रति वर्ष हजारो कि संख्या में लोगों कि भीड़ उमड़ती है परन्तु चुनाहजूरी, ढुमका रैय्यत गवाझडप बालाई माल चुना गोसाईं चिखली रैय्यत माल एवं अन्य गांवों का सहयोग से इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महा योगदान दिया जाता है परचरी पुराण में कथा वाचक श्री पप्पू जी महाराज सिंगाजी धाम वाले के द्वारा किया जाएगा

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News