Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

parasdoh dam betul – मनोरम दृश्य पारसडोह डैम के दो गेट खोले गए 

By
On:

40 सेमी तक खोले गए गेट

parasdoh dam betulबैतूल पारसडोह डैम का जल स्तर बढ़ने से दो गेट खोले गए है । 40 सेमी तक खोले गए गेट से 97 क्यूबिक मीटर पानी छोड़ा जा रहा है ।

बैतूल में अभी तक 455.7 मिमी बारिश हो चुकी है । बैतूल के पारसडोह डैम का जल स्तर बढ़ रहा है जिसको लेकर शुक्रवार की रात 8.15 बजे डैम के 3 और 4 नंबर गेट को 1 मीटर तक खोला गया और इनसे 243 क्यूबिक मीटर प्रति सेकेंड पानी छोड़ा जा रहा था । शनिवार की सुबह 7 बजे कम कर दिया और गेट 40 सेमी कर दिए गए और अब 97 क्यूबिक मीटर प्रति सेकेंड पानी छोड़ा जा रहा है ।

पारसडोह डैम की पानी संग्रहण की क्षमता 69.81 मिलियन क्यूबिक मीटर है और बारिश के चलते अभी तक 43.33 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी भर चुका है । अभी तक 62 प्रतिशत पानी भर गया है । 31 जुलाई तक डैम का लेबल 60 प्रतिशत तक ही रखना है ।

For Feedback - feedback@example.com

2 thoughts on “parasdoh dam betul – मनोरम दृश्य पारसडोह डैम के दो गेट खोले गए ”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News