Dolly चायवाले के बाद फेमस हुआ ‘पप्पू चायवाला’! चाय बनाने की यूनिक स्टाइल देख आप भी हो जाओगे फैन

By
On:
Follow Us

Dolly चायवाले के बाद फेमस हुआ ‘पप्पू चायवाला’! चाय बनाने की यूनिक स्टाइल देख आप भी हो जाओगे फैन, नागपुर की ‘डोली चायवाली’ के इंटरनेट सनसनी बनने के बाद से तो बड़े-बड़े डिग्री वालों को भी असुरक्षा होने लगी है. खुद बिल गेट्स को भी तो डोली के साथ देखा गया था और उसके बाद वो इतनी फेमस हो गईं कि महंगी गाड़ियों और हवाई जहाजों में उड़ने लगीं.

ये भी पढ़े- महिला डांसर के साथ बूढ़े चाचा ने किया स्टेज तोड़ डांस, वीडियो देख आप भी हो जाओगे चाचा के फैन

ऐसा ही लगता है अब डोली की तरह ही सूरत के पप्पू चायवाला फेमस हो रहे हैं. वो भी डोली की तरह ही अलग-अलग तरह के स्टंट दिखाते हुए चाय बनाते हैं. जिन्हें देखकर लोग कह रहे हैं कि ये भी डोली की तरह ही फेमस हो जाएंगे और उनकी ही तरह हो जाएंगे.

स्टंट के साथ बनती है चाय!

दिलचस्प खाने-पीने से जुड़े वीडियो अक्सर इंस्टाग्राम अकाउंट @foodie_.life पर पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें एक चायवाला काफी अनोखे अंदाज में चाय बनाते हुए दिखाई दे रहा है. ये वीडियो सूरत शहर के पप्पू चायवाला का है, जिनकी चाय की दुकान न्यू सिटी लाइट रोड पर स्थित है. वीडियो में पप्पू चाय बना रहे हैं. सबसे पहले वो दूध का पैकेट हवा में उछालते हैं.

स्टंट के चक्कर में हुआ उल्टा!

लेकिन स्टंट के चक्कर में पहली ही कोशिश नाकामयाब हो जाती है और पैकेट दीवार के दूसरी तरफ गिर जाता है. इसके बाद वो दोबारा पैकेट उछालते हैं और फिर बर्तन में डालते हैं. फिर वह दूध में कई तरह की चीजें डालते हैं. इसमें कुछ पत्तियां भी शामिल हैं. इसके बाद वह चाय को दूसरे बर्तन में निकालते हैं, उबालते हैं और फिर सर्व करते हैं.

ये भी पढ़े- एग्जाम में पूछा- “संयुक्त व्यंजन किसे कहते हैं?, बच्चे ने दिया ऐसा जवाब जिसे देख टीचर भी नहीं रोक पाई अपनी हंसी

देखे वीडियो

वीडियो हो रहा है वायरल

इस वीडियो को 66 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है वहीं कई लोगों ने कमेंट करके अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. एक ने कहा कि ये भी आगे चलकर फेमस होंगे. एक ने कहा कि वीडियो बनाते वक्त एक पैकेट तो बर्बाद हो गया. एक ने कहा कि अब ये फेमस होंगे और गूगल के अगले ब्रांड एंबेसडर बनेंगे. एक ने कहा कि ये भी बिल गेट्स से मिलना चाहते हैं. एक ने कहा कि इस शख्स के साथ एलॉन मस्क भी कोलैब करेंगे. एक ने कहा कि ये भी तो बिलकुल डोली की तरह बन जाएंगे. लोगों को उनका चाय बनाने का ये अंदाज भी काफी पसंद आ रहा है.

2 thoughts on “Dolly चायवाले के बाद फेमस हुआ ‘पप्पू चायवाला’! चाय बनाने की यूनिक स्टाइल देख आप भी हो जाओगे फैन”

Comments are closed.