सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर उठने लगे सवाल
Papad Making Video – चावल-दाल या रोटी-दाल के साथ अगर पापड़ और अचार मिल जाए, तो देसी खाने का स्वाद कई गुना बढ़ जाता है। पापड़ अक्सर लोगों का पसंदीदा होता है, कुछ लोगों के लिए तो खाना बिना पापड़ के पूरा ही नहीं होता। इन दिनों सोशल मीडिया पर पापड़ बनाने का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर एक बहस शुरू हो गई है। कुछ लोग पापड़ बनाने के तरीके को दिलचस्प बता रहे हैं, जबकि कुछ हाइजीन के मुद्दे उठा रहे हैं।
- ये खबर भी पढ़िए :- Chammak Challo Dance – गाने पर लड़की ने किया बड़े ही क्यूट अंदाज में डांस
महिला की पापड़ बनाने की अलग तकनीक | Papad Making Video
Streetfoodrecipe नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से साझा की गई इस वीडियो में एक महिला चूल्हे पर एक बड़ा पतीला रखती है और उसके ढक्कन पर पापड़ वाले मिक्सचर को डालती है, जिसे वह फैलाती है। उसके बाद, एक बड़े पापड़ को उतारकर उसे अलग एक बर्तन में रखती है। फिर, एक दूसरी महिला उस पापड़ को धूप में सूखाते हुए नजर आती है। इसके बाद, महिला छोटे आकार के पापड़ बनाते हुए दिखाई देती हैं। वह पापड़ के कई परतों को रखकर उसे कटर से छोटे आकार में काटती है, जिसके लिए उसे कटर के ऊपर पैर रखकर खड़ी हो जाती है।
सोशल मीडिया पर छिड़ा मुद्दा | Papad Making Video
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर 77 मिलियन से अधिक बार देखा गया है और 15 लाख से अधिक लाइक्स मिले हैं। कुछ लोग वीडियो पर कमेंट करके इसे दिलचस्प बता रहे हैं, जबकि कुछ लोग हाइजीन के मुद्दे को उठा रहे हैं।
Source Internet
- ये खबर भी पढ़िए :- Iron Rod Making Video – फैक्ट्री में ऐसे तैयार होती है गर्म लोहे से रॉड