कॉपर के पाइप से शख्स ने पानी गर्म करने के लिए लगाया ऐसा जुगाड़, वस मिनटों में होगा पानी गर्म, 

By
On:
Follow Us

Desi Jugad – कॉपर के पाइप से शख्स ने पानी गर्म करने के लिए लगाया ऐसा जुगाड़, वस मिनटों में होगा पानी गर्म, 

ये भी पढ़े – Stunt Video – प्लेन से बिना पैराशूट के कूद गया शख्स, फिर जो हुआ देख यकीन नहीं कर पाओगे,

Desi Jugad – सर्दी का मौसम शुरू हो गया है और इस से बचने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हुए दिखायी देंगे. ठंड से बचने के लिए एक शख्स ने देशी जुगाड़ कर एक गीजर तैयार किया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स ने कुछ ऐसा देशी जुगाड़ किया है जिसे देख लोग दंग रह गए है, एक आदमी ने सिर्फ कॉपर की पाइप से ऐसा उपाय किया है कि मिनटों में पानी गर्म हो जा रहा है. इसको देख कुछ लोगों ने तो बिजली की चिंता खत्म जैसे कमेंट किये हैं

ये भी पढ़े – Ajgar Ka Video – विशालकाय अजगर से खिलवाड़ करना शख्स को पड़ा भारी 

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक कॉपर की पाइप को पानी के नल से जोड़ा गया है.फिर उसे स्प्रिंग जैसा घूमाया गया है. जो राउंड वाला हिस्सा है वो गैस बर्नर पर है. वहीं इसके दूसरे हिस्से पर देखेंगे तो वो टब में रखा नजर आएगा.इसमें आप देख सकते हैं जैसे ही नल को खोला जाता है वैसे ही पानी पाइप से घूमता हुआ टब में जाकर गिर रहा है, लेकिन इस दौरान जो हिस्सा गैस पर है वहां पानी घूमता है और गर्म होकर सीधा टब में जा गिरता हुआ दिखाई दें रहा है .इसी कारण से यह देशी जुगाड़ कारगर और बिजली बचाने का सही तरीका लग रहा है.