Paneer Gulab Jamun Recipe: मावे के गुलाब जामुन तो बहुत खाये होंगे, एक बार ट्राई करे हैल्दी पनीर के गुलाब जामुन,

By
On:
Follow Us

Paneer Gulab Jamun Recipe In Hindi: पनीर सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसका इस्तेमाल कर आप कई स्वादिष्ट रेसिपी बना सकते हैं। (Paneer Gulab Jamun Recipe) लेकिन क्या आप जानते हैं, पनीर से गुलाब जामुन भी बनाया जा सकता है।

यह भी पढ़े – Voter ID Update – लाखों वोटर आईडी में छपे गलत पते, वोटर कार्ड अपडेट ना होने महामंत्री का ऐलान,

Paneer Gulab Jamun Recipe In Hindi

विधि :

  • पनीर को एक बाउल में डालें, इसे मैश करें।
  • इस मिश्रण में आटा,एक चुटकी नमक, बेकिंग पाउडर और 1 बड़ा चम्मच चीनी डालें और अच्छी तरह से मिलाएं।
  • आटे को गूंद कर उसके छोटे-छोटे गोले बना लें।
  • अब एक कढ़ाई में तेल गर्म करें और बॉल्स को गोल्डन ब्राउन होने तक तल लें।
  • एक कप चीनी में 2 कप पानी उबाल कर चाशनी तैयार कर लें।
  • बॉल्स को 2-3 घंटे के लिए चाशनी में भीगो दें।
  • तैयार है पनीर का गुलाब जामुन।

यह भी पढ़े – MP Staff Nurse Bharti – प्रदेश में 2877 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन 

Leave a Comment