Panditji Ka Video – सोशल मीडिया पर शादी समारोह से जुड़े कई तरह के अलग अलग वीडियो वायरल होते रहते हैं जिसमे अलग अलग रस्मो रिवाज के बीच हुई मौज मस्ती और नाच गाना शामिल होता है। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक शादी समारोह से जुड़ा हैरान करने वाला वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की कैसे एक पंडित जी मंत्रोचारण की जगह गाना गाने लग जाते है।
दरअसल पंडित जी मंत्र उच्चार तो करते ही हैं साथ ही रह-रहकर फिल्मी गाना गाने लगते हैं. उनके इसी अंदाज ने शादी को यादगार बना दिया. इतना ही नहीं शादी में आए मेहमान भी उनके अंदाज पर फिदा हो गए।
पंडित जी का जुदा अंदाज | Panditji Ka Video
शादी समारोह में मौजूद रिश्तेदार अलग अलग रस्मों रिवाज के बीच खूब मौज मस्ती करते नजर आते हैं। लेकिन जब इस मौज मस्ती का हिस्सा पंडित जी खुद ही बन जाए तो फिर क्या कहने। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में कुछ इसी तरह का माहौल नजर आ रहा है |
इसमें देखेंगे कि पंडितजी मंडप में बैठे हुए हैं. वो यहां मंत्रों के साथ-साथ गाना भी गाना शुरू कर देते हैं. उनके पास हर लाइन के साथ एक गाना तैयार रहता है. पंडितजी की आवाज भी काफी सुरीली थी लिहाजा उन्होंने अपने गायकी वाले अंदाज से सबका दिल जीत लिया. कई लोग उनके अंदाज पर हंसते हुए भी नजर आ रहे हैं।
वायरल हो रहा है वीडियो | Panditji Ka Video
पंडितजी का यह अंदाज सोशल मीडिया पर पहुंचा तो वायरल होने में जरा भी देर ना लगी. इसे @HasnaZarooriHai नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. कैप्शन में लिखा गया है, ‘मार्केट में नए पंडित जी आ चुके हैं.’ साथ ही हंसने वाली इमोजी भी पोस्ट की गई है।