spot_img
HometrendingPandit Pradeep Mishra Katha - शहर भ्रमण कर कथा स्थल पहुंचेगी धर्म...

Pandit Pradeep Mishra Katha – शहर भ्रमण कर कथा स्थल पहुंचेगी धर्म ध्वज यात्रा

किलेदार गार्डन से कथा स्थल तक जगह-जगह हुआ स्वागत

बैतूल Pandit Pradeep Mishra Katha प्रसिद्ध शिवपुराण कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा की कथा कोसमी फोरलेन पर आगामी 12 से 18 दिसम्बर तक की जाएगी। कथा को लेकर धर्म ध्वज यात्रा शनिवार को किलेदार गार्डन से कथा स्थल तक निकाली गई। इस दौरान धर्म ध्वज यात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया।

Pandit Pradeep Mishra Katha – शहर भ्रमण कर कथा स्थल पहुंचेगी धर्म ध्वज यात्रा

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को किलेदार गार्डन में धर्म ध्वज की पूजा अर्चना की गई और स्थान परिवर्तन को लेकर क्षमा यापना की गई। इसके पश्चात गाजे-बाजे और भजन कीर्तन के साथ धर्म ध्वज को अमर सिंह आशु किलेदार ने अपने कंधे पर रखकर धर्म ध्वज यात्रा प्रारंभ की।

इस दौरान सैकड़ों की संख्या में महिला, पुरूष, बच्चे शामिल हुए। धर्म ध्वज यात्रा किलेदार गार्डन से बडोरा चौक, ओवरब्रिज, गेंदा चौक, कारगिल चौक, मैकेनिक चौक, कांतिशिवा चौक पहुंची। यहां से सभी पैदल स्टेशन के सामने से होते हुए दिलबहार चौक होते हुए बीजासनी माता मंदिर पर पहुंचे और पूजन किया।  बीजासनी मंदिर के बाद सभी पुन: वाहनों में सवार होकर व्यापारी प्रमोद अग्रवाल के घर के सामने से,  कल्पना स्टोर्स,  कपूर इलेक्ट्रॉनिक, शिवाजी चौक, मुल्ला पेट्रोल पंप, बस स्टैंड होते हुए लल्ली चौक, गांधी चौक, थाना चौक, टिकारी के अखाड़ा हनुमान मंदिर , गढा घाट रोड, एचएमटी फैक्ट्री इटारसी रोड के पास से सीधे कोसमी फोरलेन स्थित कथा स्थल पहुंचेगी ।

RELATED ARTICLES

Most Popular