Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Pandit Pradeep Mishra Katha – प्रशासन ने दी अनुमति, तितली चौराहे के पास होगी शिवपुराण कथा

By
On:

Pandit Pradeep Mishra Kathaबैतूल प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव पुराण कथा का स्थल तय हो गया है । प्रशासन ने भी कार्यक्रम की अनुमति दे दी है । कथा का आयोजन स्थल फोरलेन के तितली चौराहे पर तितली चौराहे के समीप लगभग 25 एकड़ जमीन पर तय किया गया है । इस स्थान को लेकर आयोजन समिति और प्रशासन के बीच सहमति बनने के बाद अधिकारिक तौर पर कार्यक्रम की अनुमति भी प्रदान कर दी गई है ।

Pandit Pradeep Mishra Kathaप्रशासन ने दी अनुमति

बताया जा रहा है कि तितली चौराहे के समीप शैलेश अग्रवाल की लगभग 18 एकड़ जमीन के साथ ही आसपास 7 एकड़ जमीन के साथ कुल 25 एकड़ जमीन कथा स्थल के लिए तय की गई है। इसके आसपास लगभग 80 एकड़ जमीन पार्किंग के लिए तय कर ली गई है । इसको लेकर आयोजन समिति के सदस्य और प्रशासन के अधिकारियों ने स्थल का निरीक्षण कर स्थल तय कर दिया है ।

Pandit Pradeep Mishra Katha – प्रशासन ने दी अनुमति

एसडीएम केसी परते ने सांध्य दैनिक खबरवाणी को बताया कि स्थल फाइनल हो गया है । परतवाडा मार्ग पर स्थित तितली चौक से लेकर कोसमी इंडस्ट्री एरिया के अंडर ब्रिज के बीच की जमीन पर आयोजन स्थल तय किया गया है । शैलेश अग्रवाल सहित अन्य किसानों की जमीन कथा स्थल के लिए तय की गई है इसके अलावा इंडस्ट्री एरिया की जमीन, निजी जमीन और खकरा जामठी में लगभग 80 एकड़ जमीन पर पार्किंग स्थल बनाया जा रहा है ।श्री परते ने बताया कि आज कार्यक्रम की अनुमति दे दी है।

Pandit Pradeep Mishra Katha – प्रशासन ने दी अनुमति

आयोजन समिति के सदस्य सह संयोजक अमर सिंह किलेदार ने बताया कि समिति ने भी प्रशासन के द्वारा सुझाए गए स्थान पर सहमति दे दी है। पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा के लिए यह स्थान पर्याप्त है और अब यहां पर तैयारियां शुरू कर दी जाएंगी ।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News