प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा सोमवार को रतलाम में श्री शिवमहापुराण कथा सुनाते हुए अचानक नाराज हो गए। दरअसल खराब साउंड सिस्टम ने उन्हें परेशान कर दिया था, जिसके बाद नाराजगी के चलते उन्होंने एक घंटे पहले ही कथा समाप्त कर दी।
साउंड सिस्टम ठीक नहीं होने और गले में तकलीफ का हवाला देकर उन्होंने कथा को दोपहर तीन बजे ही समाप्त कर दिया, जबकि इसे 1 बजे से 4 बजे तक चलना था। साथ ही उन्होंने आयोजकों को व्यवस्था सुधारने के भी निर्देश दिए।